spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad News: खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर लोगों के साथ की ठगी, कैमरे सर्विलांस और लोकल इनपुट की मदद से पकड़े गए शातिर

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की पुलिस ने 4 ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो इंस्पेक्टर बनकर लोगों के साथ ठगी किया करते थे। पुलिस ने CCTV की मदद से उन्हें गिरफतार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

ताजा मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है जहां पर आरोपियों ने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से दो स्प्लिट एसी और एकदुकान से LED TV लिए थे। उन्होनें अपने आवास एसजी ग्रैंड सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन पर मंगवाए थे। सिर्फ इतना ही नही बल्कि ऑटो चालक से एक दुकान पर समान उतार कर सोसाइटी के गेट पर रुपए देने की बात बोलकर उक्त समान को गायब करवा दिया।

आखिर कौन है Master Mind ? 

एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है की उनके कब्जे से 4 LED TV, 4 Split AC और एक कार भी बरामद हुई है। चारों की पहचान मनीश, मोनु, दिशाद और तमीम के रुप में की गई है। इन पर पहले भी कई केेस हो चुके है। मोनु और मनीश केस के Master Mind है।

यह भी पड़े: Prayagraj News: खुद को TTE बताकर लिए यात्रियों से Rs 500 ..ठगी का ऐसा तरीका जिसे जान हो जाएंगे हैरान 

CCTV कैमरे हुए चैक

इसके बाद में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरे सर्विलांस पर करवाए। सिर्फ इतना ही नही बल्कि व लोकल इनपुट की मदद से मुखबिर की सूचना पर रेड एप्पल समिति के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाए। उनके पास से सामान बरामद किया साथ ही साथ घटना में प्रयुक्त आर्टिका कर भी बरामद कर ली है।

यह भी पड़े: Saharanpur News: बस में जमकर चले लात और घुसे…परिवार में सीट को लेकर छिड़ी जंग  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts