spot_img
Saturday, June 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PCS अधिकारी गम्भीर सिंह का तबादला, विदाई के बाद हुए भावुक, कही ये बात?

PCS Gambhir Singh: उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते रविवार काे भी तबादला एक्सप्रेस के संलाचन जारी रखा। जहां, शासन ने 18 पीसीएस अफसराें का तबादला किया है। जिसमे अपर जिलाधिकारी (नगर), गाज़ियाबाद गम्भीर सिंह को आज़मगढ़ के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। गम्भीर सिंह के तबादले के बाद गाजियाबाद निवासियों ने धूमधाम से विदाई किया। जिसके बाद अपर जिलाधिकारी भावुक होकर लिखा कि, लव यू गाज़ियाबाद, थैंक यू गाज़ियाबाद”—यह केवल शब्द नहीं हैं, यह मेरी आत्मा की आवाज़ एवं मेरी भावना है, जो उस रिश्ते को बयान करती है जो मैंने गाज़ियाबाद की धरती से, इसके लोगों से और इसकी जड़ो से जोड़ा है।

जब मुझे शासनादेशानुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), आज़मगढ़ के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो यह अवसर केवल स्थानांतरण का नहीं, बल्कि आत्ममंथन, कृतज्ञता और आप सभी के प्रति सच्चे प्रेम का भी है।

‘मेरी प्रशासनिक यात्रा – एक सारगर्भित यात्रा’

पूर्व कई सेवा के उपरांत मैंने राजस्व विभाग में अपने सेवाकाल की शुरुआत उपजिलाधिकारी मुरादाबाद के रूप में की थी। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी (SDM) के रूप में अमरोहा बलिया मुरादाबाद व अन्य ज़िलों में कार्य किया। लगभग आज से 3 साल 7 महीने पहले सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में मुझे गाज़ियाबाद में सेवा का अवसर मिला। और फिर आप सभी के आशीर्वाद से मुझे अपर जिलाधिकारी (नगर), गाज़ियाबाद के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई।

यह मेरा सौभाग्य रहा कि हर ज़िले में मैंने प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ जनसेवा, शिक्षा व स्कूलो से विशेष जुड़ाव रखकर उनके लिए काम किया, अपना कार्यालय और आवास जनता के लिए 24 घंटे खुला रखा, समाजसेवा को भी अपना कर्तव्य समझा—परंतु गाज़ियाबाद में यह अनुभव एक जीवंत मिशन बन गया।

गाज़ियाबाद : मेरा कर्मस्थलि बन गया, मेरा परिवार बन गया, यह नगर केवल मेरे प्रशासनिक दायित्वों का केन्द्र नहीं रहा, बल्कि मेरे शिक्षण व आत्म-विकास की भूमि भी बना।

मैंने यहीं से एमबीए की पढ़ाई IMT COLLEGE से पूरी की

मैंने निरंतर शिक्षा के लिए युवाओ का शिक्षकों का और स्कूलों का मार्गदर्शन के रूप में भूमिका भी निभाई, जिससे मुझे न केवल विद्यार्थियों से जुड़ाव मिला, बल्कि सार्थक संवाद और सीखने की निरंतरता भी बनी रही। “नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन” जैसे संगठनों के माध्यम से हमने गोपनीय रूप से सैकड़ों ज़रूरतमंद बच्चों की सहायता की—उनके चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास लौटाया। यह मेरा विश्वास रहा कि जो भी व्यक्ति मेरे कार्यालय में आया, वह समाधान और सम्मान लेकर ही लौटा।

Delhi NCR से लेकर उत्तर भारत तक बारिश का कहर, राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड

आप सभी के नाम मेरी कृतज्ञता

गाज़ियाबाद के सम्मानित नागरिकगण,मैं विशेष रूप से आभार प्रकट करता हूँ: मेरे मार्गदर्शक पूर्व जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह व श्री इंद्र विक्रम सिंह जी का, एवं वर्तमान में जिलाधिकारी गाजियाबाद श्री दीपक मीणा जी, उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्री अतुल वत्स जी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनय गोपाल जी, नगर आयुक्त श्री आदित्य विक्रम सिंह मलिक जी, ADM के रूप में आदरणीया ऋतू सुहास Mam, श्री रन विजय सिंह जी अन्य सम्मानित अधिकारी गण मेरे साथी प्रशासनिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, समस्त मिडिया बंधुओं , किसानों भाई , अधिवक्तागण का विद्यालयों व कॉलेजों के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं छात्रगण, प्रबंधक, मैनेजमेंट कॉलेज एवं इंडस्ट्री प्रतिनिधिगण,केन्द्रीय व राज्य सेवा के कर्मठ अधिकारीगण, सिविल डिफेंस, व्यापारी बंधु एवं उद्यमीगण,समस्त सामाजिक संस्थाएँ एवं प्रेरक कार्यकर्ता आदि का—

आप सभी ने मुझे सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि अपना भाई, मित्र और सहयोगी मानकर जो प्रेम व समर्थन दिया, वह मेरे जीवन का अमूल्य निधि है। मैं जानता हूँ कि मैं आप सभी से व्यक्तिगत रूप से विदा नहीं ले सकता, परंतु मेरे मन में गाज़ियाबाद की माटी, इसकी मुस्कुराहटें और आपकी भावनाएं मेरे साथ हर समय दिल में रहेंगी।

फिर एक बार—

“लव यू गाज़ियाबाद, थैंक यू गाज़ियाबाद”

आप सभी को मेरा सादर नमन, साधुवाद एवं मंगलकामनाएं।

Uttar Pradesh में तबाही मचाने वाला तूफान: 12 जिलों में 25 से अधिक की मौत, दर्जनों घायल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts