spot_img
Thursday, July 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पत्नी को बनाया अफसर, और उसने बना लिया किसी और को हमसफ़र – गोरखपुर का दर्दनाक मामला सुर्खियों में

Gorakhpur News: गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र से एक युवक की व्यथा अब चर्चा का केंद्र बन चुकी है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को पढ़ाकर, सहारा देकर सरकारी नौकरी दिलवाई – मगर नौकरी लगते ही उसी पत्नी ने उसके साथ जीवन बिताने से इनकार कर दिया और प्रेमी संग नई ज़िंदगी चुन ली।

इस युवक ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पत्नी की पढ़ाई को प्राथमिकता दी। खुद घर का खाना बनाया, कपड़े धोए, बर्तन तक साफ किए, ताकि पत्नी को तैयारी में कोई रुकावट न हो। पढ़ाई के लिए पैसे कम पड़े तो वह सऊदी अरब चला गया और वहीं से पैसे भेजकर पत्नी को पढ़ाई करवाई। जब वह लौटकर आया तो पत्नी सरकारी दफ्तर में लिपिक बन चुकी थी।

इतना ही नहीं, लौटते ही उसने पत्नी के नाम एक ज़मीन भी खरीद डाली – शायद यही सोचकर कि उसकी मेहनत और मोहब्बत की मिसाल बनेगी यह रिश्ता। मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था। पत्नी ने अब किसी और को दिल दे दिया था। और फिर शुरू हुआ एकतरफा जंग – रिश्ते को बचाने की।

युवक ने आरोप लगाया कि पत्नी अब उसे छोड़ना चाहती है। उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है और उसी ज़मीन को बेच भी चुकी है जो पति ने उसके नाम ली थी। युवक ने बताया कि वह किराने की छोटी-सी दुकान चलाता है, मगर अब पत्नी न सिर्फ उसे छोड़ना चाहती है बल्कि घर भी बेचना चाहती है। मायके वाले भी उसका साथ दे रहे हैं। एक दिन वह भाई और पिता के साथ दुकान पर पहुंची और तोड़फोड़ कर दी।

सब्र का बांध तब टूटा जब युवक अपने तीन बच्चों को लेकर Gorakhpur एसपी कार्यालय पहुंचा और फूट-फूटकर रो पड़ा। उसने बताया कि पत्नी रात के खाने में उसे नशे की गोलियां देती थी और फिर प्रेमी को घर बुला लेती थी। एक रात उसने खाना नहीं खाया तो सारा राज़ खुल गया।

Gorakhpur एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और मारपीट व तोड़फोड़ की शिकायत की जांच सीओ चौरीचौरा को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और एक बार फिर यूपी के अफसर-पति विवादों की श्रेणी में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts