spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

श्याम नगर स्थित फ्लैट में ईडी की छापेमारी, राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस से जुड़े मामले में हुई रेड

Kanpur News: कानपुर में शुक्रवार को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह छापेमारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है। छापेमारी से कानपुर के तार भी जुड़ गए हैं। कानपुर में ED की छापेमारी श्याम नगर में रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव के बड़े बेटे अरविंद श्रीवास्तव के घर की है। जो कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद से बाहर जॉब कर रहा था। अरविंद्र श्रीवास्तव पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव के साथ सिंगापुर में रहता है। अरविंद्र श्रीवास्तव सिंगापुर में रहकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था। ईडी द्वारा केस दर्ज किए जाने के बाद अब आवासीय परिसरों और दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है।

2 करोड़ रुपए से अधिक की रकम खाते में ट्रांसफर

सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है। बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था। उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपए थे। इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए।अरविंद और उसकी पत्नी हर्षिता कानपुर स्थित घर में तो नहीं मिले, लेकिन ईडी की टीम घर में पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है। पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है। बैंक अकाउंट में आखिर अचानक दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई। इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है।

गौतम अडाणी के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी, विदेश मंत्रालय का आया ये बड़ा बयान

6 साल से कानपुर नहीं आया अरविंद

अरविंद श्रीवास्तव तो इंडिया के बाहर रहते हैं, जब सुबह एड की टीम ने कानपुर में श्याम नगर स्थित सावित्री सदन में छापेमारी की तो अरविंद के पिता नर्मदा श्रीवास्तव घर पर मौजूद थे। फिलहाल छापेमारी की जा रही है और घर में दस्तावेज और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं। अरविंद के पिता के मुताबिक उनका बेटा 6 साल से कानपुर नहीं आया है। उन्हें इस मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। मुंबई पुलिस के द्वारा 2021 में दर्ज हुए केस के मामले में Ed जांच कर रही है।

गोरखपुर से अतुल श्रीवास्तव हिरासत में

वहीं गोरखपुर में भी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। यहां से टीम ने अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। अतुल कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना छावनी का रहने वाला है। ED की एक टीम इस वक्त उनके पडरौना स्थित घर पर छापेमारी कर परिवार से पूछताछ कर रही है। अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद हैं। अतुल के बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशल लेनदेन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। टीम अब परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है। ED अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था।

शनिवार को पीपल पेड़ की करें पूजा, धन-धान्य का मिलेगा आशीर्वाद, जानें पूजा विधि और उपाय

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts