spot_img
Monday, January 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘वसूलीबाज किन्नरों पर हो सख्त कार्रवाई…’,किन्नरों के नेता काजल किरन ने क्यों कही ऐसी बात

Kanpur News: किन्नर समाज की प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष काजल किरन ने कानपुर नौबस्ता स्थित कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को चकेरी में किन्नरों के बीच आपसी मारपीट की न्यायिक जांच जिला प्रशासन कराए तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। प्रधान संघ की अध्यक्ष एवं किन्नर समाज की प्रमुख काजल किरन ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस से अपील करते हुए कहा कि वसूलीबाज एवं नशेबाज डांसर किन्नर बनकर सभ्य समाज के घरों में जाकर जबरन वसूली तथा सड़कों पर खुलेआम नशेबाजी कर किन्नर समाज को कलंकित कर रहे हैं। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि चकेरी में किन्नर समाज की नीलम यादव ही गद्दी चलाती हैं। जो काफी अर्से से समाज के शुभ कार्यों में नेग मांगते है।

किन्नर समाज का काम जबरन वसूली करना नहीं

किन्नर समाज का कार्य समाज के साथ रहकर अपना भरण पोषण करना है ना कि समाज को परेशान कर जबरन वसूली तथा मारपीट करना। उन्होंने सूबे के मुखिया से अपील करते हुए कहा कि वह किन्नर समाज का प्रदेश भर का नेतृत्व करती है तथा वह ब्राह्मण समाज के जन्मी है। ऐसे दुर्दांत और आक्रामक रूप धरे किन्नरों पर जिला प्रशासन खुलकर कार्यवाही करे। पूरा किन्नर समाज जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। लखनऊ से आई किन्नर नेता संध्या किन्नर ने किन्नरों की हो रही पंचायत में खुलकर काजल किरन का समर्थन करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। काजल किरन के द्वारा हो रही किन्नर पंचायत में सभी किन्नरों ने वसूलीबाज किन्नरों पर कार्यवाही ना होने पर सड़को पर उतरने की बात कही।

Chandra Grahan: कब लगेगा 2025 का पहला चंद्रग्रहण, तीन राशियों पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव

पीड़िता ने आरोपो को बताया निराधार

इस दौरान पीड़िता किन्नर नीलम यादव ने बताया कि विगत वर्षों से आरोपी क्षेत्र में वर्चस्व बनाए हुए है। आलम यह है कि उसकी दबंगई के कारण सभी दबे सहमे है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चकेरी में हुए विवाद में सिर्फ मारपीट हुई है, अन्य लगाए जा रहे आरोप निराधार है। इस दौरान मुख्य रूप से लखनऊ से आई संध्या सुधा रुखसार उन्नाव से सायरा सपना कमल तानिया मिश्रा नवाबगंज से मीना तथा जूही लाजो नैना पूजा साबरा रीना नायक मुस्कान अनवरी रूपा मझावन प्रमिला सुनीता पायल प्रिया बबली पतारा रेखा मुन्नी निशा अनिता जालौन कोच से सलमा भेड़ सरोज बबली काजल ऐट से मल्लिका तथा आगरा के किन्नर गुरु रेखा उषा पूजा समेत काफी संख्या में किन्नर मौजूद रहे।

IIT कानपुर में 57वीं इंटर स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट 10 दिसंबर से होगा शुरु, इतने प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts