spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कासगंज के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़, आंगनबाड़ी में मिल रहे खराब पोषाहार, वीडियो वायरल

Kasganj News: यूपी के कासगंज से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां सरकार गर्भवती महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषाहार उपलब्ध करा रही है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी से वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। गुरुवार को खराब पोषाहार मिलने से नाराज लोगों ने दूषित व धुनी दाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे विभाग की कार्यशैली एवं दावो पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खराब पोषाहार मिलने से लोग नाराज

बता दें कि, कस्बा के वार्ड नम्बर 11 नगला कछियान की सहायिका सुनीता द्वारा पोषाहार वितरण किया गया। जिसमे रिफाइंड दलिया और चना दाल का वितरण किया गया। जब महिलाओं ने पोषाहार मे मिली चना दाल का पैकेट देखा तो वह बेहद खराब थी।जिससे नाराज किसी वार्डवासी ने पोषाहार मे मिली बेहद खराब चना दाल के पैकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Kanpur News: कानपुर में चिकनगुनिया का कहर, बुखार और जोड़ों में दर्द से लोग परेशान

सीडीपीओ सचिन को किया गया निर्देशित

इस मामले को लेकर जब खोजबीन की गई तो वार्डवासी मुख्तार हुसैन ने बताया कि जो पोषक आहार सहायिका के द्वारा दिया गया था। उसमें चना की दाल भी मिली थी, जो कि बेहद खराब थी। उनका कहना था कि जो भी इसे खाएगा वह बीमार हो जाएगा, इसे खाने से तबियत खराब हो सकती है। वहीं इस मामले में जब सहायिका सुनीता से बात की गई तो उन्होने बताया जैसे सामान आगनबाडी केन्द्र से प्राप्त हुआ था वैसा ही उनके द्वारा वितरण कर दिया गया। इसमे उनकी कोई गलती नही है। खराब वितरित सामग्री को तुरंत वापस कराने को सीडीपीओ सचिन को निर्देशित कर,इसे नेफेट को वापस कराया जाएगा।लापरवाही है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

देवउठनी एकादशी से गूंजेगी शहनाई, जानिए दिसंबर में मांगलिक कार्य के शुभ मुहूर्त

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts