spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP Crime: ” 3 बच्चों को लेकर हुआ रफू चक्कर”… खुन से सना शव, इतनी सी बात पर की अपनी पत्नी की हत्या

UP Crime:युपी के महोबा जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की एक पति ने छोटी मोटी नोक-झोक के चलते अपनी पत्नि की जान ले ली। पूरे गांव में इस खबर ने हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

जानें पूरा मामला 

घटना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. सुत्रों के मुताबिक रविवार की दोपहर को 33 वर्षिय महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी मीरा के बीच काफी झगड़ा चल रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक माहौल काफी गर्मा गया था। महोबा जिले की ACP वंदना सिंह का कहना है की ” झगड़े के चलते पति को इतना गुस्सा आया की उसने अपनी पत्नी का सिर पत्थर से कुचल दिया। यह सब करने के बाद वह अपने 3 बच्चो को लेकर घर से रफु चक्कर हो गया था।

यह भी पड़े: Sambhal Violence: जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? आज अदालत में खुलेगा सर्वे रिपोर्ट का राज

हत्या कर हुआ रफु चक्कर

सुत्रों के मुताबिक उनके 3 बच्चें थे।  अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) जिन्हें लेकर वह फिलहाल फरार चल रहा है। पड़ोसियों केी सुचना पर पुलिस आनन-फानन में वहां पहुंची और कमरे का ताला तोड़ा। फ्रश पर खुन से लदी लाश देखकर सबके रोंगटें खड़े हो गए। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की जांच जारी 

फ्रश पर खुन से लदी लाश देखकर सबके रोंगटें खड़े हो गए। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलि,स आस पडोस में पुछताछ कर रही है। हत्यारे पति की खोज जारी है।

यह भी पड़े: Noida International Airport पर पहली फ्लाइट लैंडिंग, दिसंबर की इस तारिक से ट्रायल शुरू 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts