Meerut news: मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान तंदूर पर रोटी बनाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है। इस घटना से शादी समारोह में मौजूद लोग भड़क गए, जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और उससे माफी मांगने को कहा गया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
शादी समारोह के लिए रोटी में लगाया थूक
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान तंदूर पर रोटी बनाते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा है।#Meerut #viralvideo @meerutpolice pic.twitter.com/dbEnFmJqoF
— The MidPost (@the_midpost) December 6, 2024
यह मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव की है, जहां बुधवार को मेहरपाल नाम के व्यक्ति की बेटी की शादी थी। बारात हापुड़ से आई थी। शादी समारोह के लिए रोटी बनाने के लिए साहिल नाम के कारीगर को बुलाया गया था। आरोप है कि शादी के दौरान यह युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय रोटी पर थूकता हुआ नजर आया। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसकी यह हरकत देख ली और अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
वीडियो सामने आने के बाद शादी समारोह में हंगामा मच गया। शादी में मौजूद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पहचान साहिल के रूप में की। साहिल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी। ग्रामीणों ने उससे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
किसानों के दिल्ली कूच से माहौल गर्माया! अंबाला में इतनी तारीख तक इंटरनेट बंद रखने का निर्देश