spot_img
Wednesday, January 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नाबालिग ने हेड कांस्टेबल बाप को मार डाला

बाईक की चाभी नहीं दी तो कर दिया रिश्ते का कत्ल

बुलंदशहर (यूपी)। जिले की कोतवाली देहात की यमुनापुरम कालोनी में एक 15 साल के लड़के ने अपने ही हेड कांस्टेबल पिता को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। हाई स्कूल में पढ़ने वाला आरोपी बेटा फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। इस सनसनीखेज वारदात का शिकार बने हेड कांस्टेबल का नाम प्रवीन कुमार है। यूपी पुलिस में तैनात प्रवीन की पोस्टिंग इन दिनों पावर कार्पोरेशन में थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक प्रवीण का बेटा हाई स्कूल का छात्र है। शाम के वक्त उसने पिता से बाईक की चाभी मांगी थी। पिता ने चाभी देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर आवेश में आकर कलयुगी बेटे में पिता को मौत के घाट उतार दिया।

एक दो नहीं, कई बार किया चाकू से वार

इस घटना के दौरान घर में मौजूद प्रवीण की पत्नी व अन्य परिजनों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई।

मृतक की पत्नी है टीचर

इस घटना के शिकार हुए प्रवीण जहां यूपी पुलिस में थे, वहीं उनकी पत्नी सरकारी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका हैं। घटना के बाद से यमुनापुरम कालोनी में सनसनी फैल गई है। लोग हैरान हैं कि महज मामूली सी बात पर कैसे एक पुलिसकर्मी के बेटे ने ही कानून को हाथ में लेकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts