spot_img
Tuesday, February 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News: बुजुर्ग ने किया बच्ची के साथ बैड टच, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

Noida News: नोएडा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। मामला थाना फेस टू इलाके के सेक्टर 110 का है।एक नाबालिक बच्ची के साथ बैड टच का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 110 में मिट शॉप चलाने वाले रईस खान ने इस घटना को अंजाम दिया था। वह दुकान के पास में ही झुग्गियों में रहने वाली एक 7-8 साल की बच्ची के साथ अपने दुकान में गलत हरकत कर रहा था। इस दौरान एक शख्स ने दूर से इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैप्चर कर लिया था। इसके बाद वीडियो बनाने वाले शख्स ने घटना की शिकायत थाना फेस टू पुलिस को दी।

इस पर भी गौर करें: Aligarh News: नवविवाहिता के साथ ट्रेन में  छेड़छाड़, परिवार के विरोध के बाद GRP ने की कार्यवाही 

पुलिस ने की कार्यवाही 

पुलिस ने बच्ची और परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने इस पूरे मामले में कोई भी शिकायत देने से मना कर दिया। परिजनों के मुताबिक आरोपी उनका जानकारी है और उसके दुकान के पास ही उनका घर है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई।

 

 आरोपी पुलिस की गिरफत में

बताया जा रहा है आरोपी और पीड़ित बच्ची के परिजन पूर्व से ही एक दूसरे के जानकार है। बच्ची अक्सर आरोपी के दुकान पर आया जाया करती थी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आगे के करवाई में जुट गई है। पुलिस ने POSCO ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पड़े:Baghpat News: छोटी सी उमर में प्यार में बेवफाई पर उठाया इतना बड़ा कदम…परिजन हुए हैरान-परेशान 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts