spot_img
Wednesday, April 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो लोग घायल, जानें पूरा मामला

Noida News: आज दीपावली को लेकर एक तरफ लोगों में खुशियों की लहर दौड़ रही है तो वहीं दुसरी ओर वाहनों की चेकिंग के दौरान नोएडा के सेक्टर-34 कट पर दो थानों की पुलिस और इंटर स्टेट वाहन चोरों के गैंग के बीच हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस की गोलियों से घायल होने के बाद दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा ज़ोन के क्षेत्र में दीपावली त्यौहार पर जगह जगह संयुक्त टीमें बनाकर चेकिंग की जा रही थी। थाना सेक्टर-24 पुलिस और थाना सेक्टर-49 पुलिस सेक्टर-54 चौकी से 57 रेड लाइट के बीच चौड़ा गांव पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच व्यक्ति सेक्टर-34 कट की तरफ से आते दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जब उनको रोकने का प्रयास किया गया, उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाही में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए। घायल बदमाशों की पहचान सौरभ और विशाल के रूप में हुई। शातिर अपराधी हैं। इनका लंबा अपराधिक इतिहास है।

यति नरसिंहनंद पहुंचे डासना देवी मंदिर, वीडियो जारी कर कही ये बड़ी बात

बदमाशों के पास से तमंचा बरामद

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि ये बदमाश एक अंतर्राज्यीय और अंतर जनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। इनके विरुद्ध कई मुकदमे कई थानों में पंजीकृत है। ये लूट और चोरी के मुकदमे अभी जेल जा चूके है। इनके साथ तीन बदमाश आकाश सिंह, फैजान खान उर्फ छोटू और आकाश मौर्या को कांबिंग के दौरान सेक्टर 54 के खरगोश पार्क से पकड़ा गया। इनके पास से दो तमंचा बरामद हुआ जो घटना में प्रयोग किया गया था। दो बाइक बरामद हुई, जो हाल ही में इनके द्वारा चोरी की गई थी। मोबाइल बरामद हुए है। घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनके बारे में गहन पूछ्ताछ की जा रही है।

कंपनी निदेशक ने सेब बेचकर कर दिया लाखों रुपये की ठगी, जानें पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts