spot_img
Saturday, December 7, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कल से शुरु होगा प्रो कबड्डी लीग, यूपी योद्धा पर रहेगी सबकी नजर, जानें पूरा डिटेल

Noida News: नोएडा में प्रो कबड्डी लीग के मैच रविवार से इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाला है। शहर में लगातार दूसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शनिवार को सेक्टर-55 में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। प्रतियोगिता के 44 मैच 10 नवंबर से एक दिसंबर तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बार प्रो कबड्डी लीग के मैच तीन शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के मैच हैदराबाद, पुणे और नोएडा में आयोजित किए जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

यूपी योद्धा की टीम करेगी अच्छा प्रदर्शन

बता दें कि, यूपी योद्धा टीम के मुख्य कोच जसवीर सिंह ने दावा किया है कि टीम पिछले दो-तीन मैच बहुत कम अंतर से हारी है। इसके बावजूद टीम फाइनल में पहुंचेगी। अभी टीम अच्छा खेल रही है। यूपी योद्धा की टीम अपने दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसके लिए टीम पूरी तरह तैयार है। नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने वाले मैचों में जीत की पूरी उम्मीद है। सभी टीमें नोएडा पहुंच गईं। प्रो कबड्डी लीग की सभी टीमें नोएडा में होने वाले मैचों के लिए शनिवार देर रात पहुंच गईं। हालांकि कई टीमें दो दिन पहले ही पहुंच गई थीं।

जज के न्यायालय कक्ष में हुए लाठीचार्ज पर वकीलों का फूटा गुस्सा, इस तारीख को अधिवक्ताओं का महासम्मेलन

रात 8 बजे से सिर्फ एक मैच खेला जाएगा

इन टीमों ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में अभ्यास भी किया। पहले दिन रात 8 बजे से सिर्फ एक मैच खेला जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। शुक्रवार को ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी, यूपी योद्धा के चीफ कोच जसवीर सिंह, यूमुंबा के चीफ कोच घोलमरेजा मजांदरानी, ​​यूपी योद्धा के कैप्टन सुरेंद्र गिल और यूमुंबा के कैप्टन सुनील कुमार मौजूद रहे।

ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था

प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैचों का लुत्फ तीन हजार लोग एक साथ उठा सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था की गई है। बुक माई शो के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकेंगे। जनरल स्टैंड के टिकट 150 से 250 रुपये, वीआईपी के 800 रुपये और वीआईपी स्टैंड के 2000 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। दर्शक ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल कर अपनी पसंद के अनुसार स्टैंड और टिकट चुन सकेंगे।

Noida: नोएडा में पैसों के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts