spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाना युवक को पड़ा महंगा, पैसे न देने पर बदमाशों ने कर दी पिटाई

Noida Police: नोएडा के सेक्टर-45 में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चाऊमीन खाना एक युवक को महंगा पड़ गया। सेक्टर-39 थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, तीन युवकों ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर न सिर्फ चाऊमीन की मांग की, बल्कि विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, चालक हुआ फरार

क्या है पूरा मामला? 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बृजमोहन नाम के शख्स ने अपने भाई अंकित के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना 6 नवंबर की रात की है, जब अंकित अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सोम बाजार पार्क के पास चाऊमीन खाने गया था। शिकायत में बताया गया है कि वहां पहले से मौजूद करण, कल्लू उर्फ ​​अमित और प्रदीप नाम के तीन युवकों ने अंकित को घेर लिया। आरोपियों ने पहले तो उसके साथ गाली-गलौज की और फिर धमकी दी कि या तो वह उन्हें चाऊमीन खिलाए नहीं तो वह उसके परिवार वालों को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बता देंगे।

आरोपियों ने मिलकर की मारपीट शुरू

बता दें कि, अंकित ने जब इस जबरन वसूली का विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दरोगा की वर्दी पहनकर गांव में चली थी रौब झाड़ने, इस तरह पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts