spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शराबी पति की हैवानियत- पत्नी ने शराब से रोका तो काट दी नाक

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में घरेलू हिंसा का एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को शराब पीने से रोकने पर गुस्से में उसकी नाक काट दी। घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र के पटेल बिहार कॉलोनी की है। पीड़ित महिला सोनी का आरोप है कि सात साल पहले उसकी शादी सुनील से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति शराब का आदी हो गया और आए दिन मारपीट करता था। पति की आदतों के कारण परिवार पर कर्ज का बोझ भी बढ़ गया है। शनिवार की रात घर में शराब पीने से मना करने पर सुनील ने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी की नाक पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सोनी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

शराब और जुए ने बिगाड़ा हाल

घटना के बाद पीड़ित सोनी ने Bareilly पुलिस को बताया कि शराब की लत के कारण सुनील आए दिन घर पर हंगामा करता है। वह शराब और जुए के चक्कर में घर का कीमती सामान और जेवर तक गिरवी रख चुका है। पीड़िता के अनुसार, कई बार आरोपी ने घरेलू बर्तन तक बेच दिए, जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।

बच्चों की देखभाल भी मुश्किल

पीड़िता ने बताया कि इस शराबी पति के कारण वह अपने बच्चों का पालन-पोषण भी ठीक से नहीं कर पा रही है। उसके तीन बच्चे हैं – चार साल का अविनाश, तीन साल का कार्तिक और नौ महीने की बेटी वैष्णवी। सुनील की हरकतों के चलते बच्चों को समय पर खाना और दूध पिलाना भी मुश्किल हो गया है।

हत्या की कोशिश भी की

महिला ने Bareilly पुलिस को बताया कि शराबी पति ने उसकी नाक काटने के बाद गला घोंटने की भी कोशिश की थी। मौके पर मौजूद परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी सुनील के खिलाफ घरेलू हिंसा और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सुभाष नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र के अनुसार, आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

पुलिस कर रही है जांच

इस मामले में Bareilly पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि महिला को न्याय मिल सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts