spot_img
Monday, July 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

दशहरा से पहले योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा! राज्य में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें

Yogi Adityanath: यूपी वालों को दिवाली से पहले सीएम योगी ने एक बड़ी राहत वाली खबर दी है। बीते गुरुवार को सरकार ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। बता दें कि यह फैसला आगामी त्योहार जिसमें- दशहरा, दिवाली और छठ पूजा से पहले लिया है, जो लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, तो चलिए जानते इससे जुड़ी पूरा जानकारी।

राज्य में बिजली की दरों में नहीं होगी कोई वृद्धि

बता दें कि, विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कहा गया कि यह लगातार पांचवां साल होगा जब उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें स्थिर रहेंगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के दर वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज करते हुए यह फैसला लिया गया है। कंपनी ने गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए दरों में वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इस फैसले से त्योहारी सीजन में लोगों की जेब पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ से राहत मिलेगी।

Kanpur News: कानपुर में यूपी का पहला स्किन बैंक, त्वचा रोग के मरीजों को मिलेगा फायदा

आम जनता को मिली बड़ी राहत

विपक्षी पार्टियों के द्वारा गर्मी के मौसम में बिजली कटौती को मुद्दा बनाए जाने के बावजूद सरकार ने उपभोक्ताओं के हित में यह अहम फैसला लिया है। योगी सरकार का यह कदम आम जनता के लिए तो राहत भरा है ही, साथ ही यह प्रदेश में बिजली व्यवस्था के प्रबंधन और नीतिगत निर्णयों की दिशा भी दर्शाता है। इस फैसले से साफ है कि सरकार जनहित को प्राथमिकता दे रही है, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Happy Birthday Amitabh: 82 के हुए अमिताभ, भारतीय वायुसेना में जाना चाहते थे ‘शहंशाह’, एक फिल्म ने बदल दी किस्मत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts