spot_img
Saturday, November 9, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bajaj ने कर दी मौज, बाइकर्स के लिए ले आया 3 नई बाइक, जबरदस्त स्पीड और कीमत महज इतनी सी

Bajaj launch three new bikes know details in hindi: बजाज यंगस्टर्स के लिए हाई स्पीड बाइक बनाता है। हाल ही में कंपनी ने अपनी तीन नई बाइक पेश की हैं। इमनें अलग-अलग सेगमेंट में 100 से 200 सीसी तक का इंजन है। इनमें सभी एडवांस फीचर्स जैसे डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह अपडेटेड वर्जन शानदार लुक्स के साथ पेश किए गए हैं। आइए आपको इन तीनों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

कम कीमत पर हाई पावर बाइक्स

जानकारी के अनुसार कंपनी ने बीते दिनों 2024 बजाज पल्सर एनएस 125 कीमत 1.04 लाख रुपये,  2024 बजाज पल्सर एनएस 160 कीमत 1.45 लाख रुपये और 2024 बजाज पल्सर एनएस 200  कीमत 1.57 लाख रुपये को लॉन्च किया है। यह हाई स्पीड बाइक हैं, जो सिंगल सीट के साथ आते हैं। यह तीनों मोटरसाइकिल हैवी सस्पेंशन के साथ ऑफर की जा रही है, जिससे टूटी सड़कों पर राइडर को स्मूथ राइड मिलती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

5 स्पीड बाइक

2024 NS series की यह तीनों बाइक जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं। संकरी जगहों में इन्हें चलाना और हाई स्पीड में कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक नए हेडलाइट डिजाइन के साथ मिलेंगी। इनमें सभी एलईडी लाइट हैं, बाइक्स का इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बॉडी पैनल का बदला गया है। इनमें 17 इंच के टायर साइज के साथ फ़ोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन का फीचर मिलता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts