SUV cars under 10 lakhs: बाजार में हैचबैक कार, सेडान और एसयूवी कारें उपलब्ध हैं। पिछले कुछ सालों ने इंडियन कार बाजार में कॉम्पैक्टर एसयूवी और एसयूवी गाड़ियां सबसे ज्यादा बिक रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बीते वित्त वर्ष 2024 में एसयूवी गाड़ियों की बिक्री में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में देखी गई 25 प्रतिशत की विकास दर से ज्यादा है।
पुरानी एसयूवी की भी डिमांड कम नहीं
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने हाल ही में अपने आंकड़ें जारी किए। इस हालिया आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में कुल यात्री वाहन बिक्री में लगभग 51 प्रतिशत हिस्सा SUV का था। वहीं, सेकंड हैंड कार बाजार में SUV की साल-दर-साल बिक्री में 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
हाई पावर इंजन एसयूवी है पहली पसंद
रिपोर्ट के अनुसार ऐसी एसयूवी गाड़ियां जिनकी लंबाई चार मीटर से ज्यादा है अधिक बिकी। एसूयवी सेगमेंट में लोग 1,500 सीसी इंजन का ज्यादा पसंद करते हैं, ये इंजन हाई स्पीड के साथ लंबी दूरी के सफर में जबरदस्त परफॉमेंस देता है। इन गाड़ियों का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी या उससे ज्यादा होता है, जिससे इन्हें चलाने में आसानी होती है। SIAM के आंकड़ों के अनुसार, 20 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाले और कम से कम 1.5 लीटर के इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ 4.4 मीटर से ज्यादा बड़े UV मॉडल की बिक्री में वित्त वर्ष 24 में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?