spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    60 की माइलेज, न्यू जनरेशन के लिए डैशिंग लुक, इस बाइक की हो रही रिकॉर्ड बिक्री

    Hero petrol bikes: घर के लिए अगर हम बाइक खरीदते हैं तो उसमें पापा को चाहिए की वह सस्ती हो, उसकी माइलेज हाई हो। बच्चों का चाहिए की बाइक दिखने में भौकाली हो, उसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हों। अब हीरो ने आपके यह दोनों सपने सच किए हैं, कंपनी की धाकड़ बाइक Hero Passion Plus नए रंग रूप में मिल रही है।

    बाइक में 1 वेरिंएट और 4 कलर ऑप्शन

    बाइक में 1 वेरिंएट और 4 कलर ऑप्शन ऑफर करती है। इसमें 97.2 cc का इंजन मिलता है, यह इंजन खराब रास्तों पर हाई पिकअप जनरेट करता है। हीरो की इस बाइक में ट्यूबलेस टायर और हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं। यह बाइक टर्न इंडिकेटर्स और सिपंल हैंडलबार के साथ आती है। यह हाई माइलेज बाइक है, जिसमें कंपनी 60 kmpl तक की माइलेज निकलने का दावा करती है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

     बाइक में 790 mm की सीट हाइट आती है

    Hero Passion में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में 1 वेरिंएट और 4 कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जो इसे लॉन्ग रूट बाइक बनता है। बाइक में सिंगल सीट ऑप्शन मिलता है। बाइक में यूएसबी-चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और यह 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 790 mm की सीट हाइट आती है। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती है।

    ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

    ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts