spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Thar के टक्कर की आई ये नई SUV, फीचर्स भी लाजवाब, जानें कीमत

Jeep Meridian X launch: महिंद्रा की थार नाम से बिकती है, इस कार पर एक साल तक की वेटिंग है। अब जीप ने अपनी नई कार लॉन्च की है, जो ऑफ रोडिंग में थार को टक्कर देती है। दरअसल, Jeep ने अपनी नई Meridian X launch की है। यह कार डीजल इंजन में आती है और इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।

टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसमें ऑल व्हील ड्राइव है, जो हाई पिकअप देता है। कार की लंबाई 4769 mm की है और इसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस धाकड़ कार में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह कार अपने सेगमेंट में Skoda Kodiaq और MG Gloster से कम्पीट करती है। Jeep Meridian X में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करती है। कार में 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Jeep Meridian X  में डैश कैम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंटस सिस्टम मिलता है। कार में छह एयरबैग दिए गए हैं। इसमें हाई स्पीड के लिए 4 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 170hp की पावर देता है। कार में सनरूफ और अलॉय व्हील आते हैं। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन  ऑफर किया जा रहा है। यह कार शुरुआती कीमत 34.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts