spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

KTM Updated Bike: केटीएम जल्द ही अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है ये बाइक, जानिए कौन से मिलेंगे नए फीचर्स

KTM 390 Adventure, 250 Adventure : केटीएम की बाइक भारतीय बाजार में युवाओं की पहली पसंद है और इसे पसंद करने वालों में सबसे ज्यादा युवा ही है। KTM 390 Adventure और 250 Adventure की सीट से लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि इसकी सीट की लम्बाई 855 मिमी की है, जो किसी भी औसत ऊंचाई वाले व्यक्ति के लिए बहुत लंबी है। इस कारण लोगों को टिप-टूइंग का सहारा लेना पड़ता है। वहीं, अब कंपनी इस समस्या का समाधान निकालने को लेकर काम कर रही है, जिसके बाद बहुत जल्द इन दोनों बाइक्स को बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।

वायर-स्पोक रिम वेरिएंट

केटीएम 390 एडवेंचर के लो-सीट-हाइट वेरिएंट के अलावा नए वायर-स्पोक-व्हील-लैस वर्जन में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में में हाल ही में दोनों बाइक को पेश किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बाइक का ये वेरिएंट एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ आता है, लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि भारत में ये बाइक कंपनी कब लाएगी या नहीं लाएगी।

इन बाइक से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में केटीएम की दोनों बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan), येज्दी एडवेंचर, सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, (Suzuki v-strom sx), बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (BMW G 310 GS), साथ ही केटीएम 250 एडवेंचर (KTM 250 Adventure) जैसी बाइक से होगा। वहीं, लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) हिमालयन 450 से होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts