spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mahindra की इस 7 Seater कार को देख सड़क से हट जाते हैं लोग, बहुत कम है कीमत

Mahindra Bolero: इंडिया में बिग साइज सस्ती गाड़ियों का चलन है, यह मल्टी पर्पज कार होती हैं, जिनमें सात सवारी के साथ ज्यादा सामान भी आ जाता है। ऐसे ही एक कार है Mahindra Bolero. आइए आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

धाकड़ माइलेज के साथ बड़ा बूट स्पेस

महिंद्रा यह कार सड़क पर 16.5 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। इसमें तीन वेरिएंट आते हैं। कार में 12V का चार्जिंग पोर्ट और 15 इंच के बड़े टायर साइज दिए गए  हैं। यह धाकड़ एसयूवी कार 690 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देती है। यह कार कार शुरुआती कीमत 12.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह कार केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

हाई पावर इंजन और स्टाइलिश लुक

कार में 1.5 लीटर हाई पावर  डीजल इंजन दिया गया है। Mahindra Bolero  में 75 bhp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट मिलता है। इसका टॉप मॉडल 13.71 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसके ऑटोमैटिक और सीएनजी का ऑप्शन नहीं है। इसमें हेडलैंप और टेललाइट बड़े साइज की दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts