spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mahindra XUV 3XO की कब से शुरू होगी डिलीवरी, डेट आई सामने, जानें इस कार के फीचर्स और कीमत

    Mahindra cars: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई कार XUV 3XO को लॉन्च किया है। कार लवर्स धड़ाधड़ा इसकी बुकिंग कर रहे हैं। अब इसकी लॉन्च डेट सामने आई है। कंपनी ने बताया है कि 26 मई से इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। अब तक 50000 से ज्यादा लोग इसकी बुकिंग करवा चुके हैं। इस कार को 9 मई को लॉन्च किया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

    6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा

    नई XUV 3XO में सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है, यह सिस्टम सड़क पर किसी वाहन के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,  6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।   यह कार 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

    Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल रही है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और  6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 82kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क देगी। बाजार में यह कार टाटा नेक्सन का टक्कर देती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 21.2 kmpl तक की माइलेज देगी। इस कार में C-शेप के DRLs और हेडलाइट्स दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts