spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कार लवर्स की बल्ले-बल्ले, MG की इस कार को खरीदने पर सीधे बच रहे 2.50 लाख रुपये, जानें कैसे?

MG Hector discount offer: अपनी कार की सेल बढ़ाने के लिए कार निर्माता कंपनियां छूट देती हैं। इसी कड़ी में एमजी हेक्टर ने सरप्राइज दिया है। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी ने अपनी धाकड़ SUV पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट दी है।

कार पर एक्सचेंज बोनस और बहुत कुछ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 2023 मॉडल इयर गाड़ियों पर डिस्काउंट दी रही है। जानकारी के अनुसार हेक्टर डीजल-मैनुअल (शाइन 5 STR / स्मार्ट 5 STR / स्मार्ट 7 STR) पर स्पेशल डिस्काउंट Rs. 1,20,000 रुपये है, इसके अलावा लॉयल्टी बोनस     Rs. 20,000 रुपये, एक्सचेंज डिस्काउंट Rs. 1,00,000 रुपये, कॉर्पोरेट डिस्काउंट Rs. 10,000 यानी टोटल डिस्ककाउंट Rs. 2,50,000 तक मिल रही है। बता दें यह कार 12.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी।

MG Hector में 1.5 लीटर इंजन

MG Hector में 1.5 लीटर इंजन मिलता है, यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। कार में 143PS की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा होता है। इसमें 5 और 7 सीट दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाजार में इस कार का मुकाबला Tata Harrier, Mahindra XUV700, Hyundai Tucson, Volkswagen Tiguan से होता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

इस धाकड़ कार में 10.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा मिलता है। इसमें  इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है। कार में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फुल एलईडी टेल लैंप्स आते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts