spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Yamaha की इस बाइक ने KTM को दिया Knock out, फीचर्स देख दीवाने हुए लड़के

    Yamaha Mt 03 racer petrol bike: युवाओं में यामाहा की बाइक्स का अलग ही क्रेज है। यामाह अपनी बाइक में ब्राइट कलर्स के साथ हाई स्पीड देता है। कंपनी की बाइक्स के फ्यूल टैंक पर जबरदस्त ग्राफिक्स मिलता है। अब जल्द ही यामाहा अपनी नई बाइक Yamaha Mt 03 को लॉन्च करने वाला है। यह बाइक स्पीड में किसी रेसर बाइक को चुनौती देगी। वहीं, इसका बाइक रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के बराबर होगा।

    ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

    यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं

    Yamaha MT-03 का में सुपर सॉलिड 321cc का इंजन दिया गयाह । यह बाइक 14 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आएगी। इसमें 167 kg का वजन है और इसकी सीट हाइट 780 mm की है। बाइक में फुल डिजिटल कंसोल दिया गया है। यह बाइक 42 बीएचपी की पावर पर 29 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

    आरामदायक सीट स्टाइल

    Yamaha MT-03 में 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।  इस बाइक की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। बाइक में खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए USD फ्रोक सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। Yamaha की यह बाइक सिंगल सीट के साथ आएगी, जिसमें लॉन्ग रूट पर थकावट नहीं होगी।

    ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts