spot_img
Saturday, February 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पुष्पा 2 के प्रमोशन में अल्लू अर्जुन के बयान ने बढ़ाई मुश्किलें, दर्ज हुई ये गंभीर शिकायत

Allu Arjun’s statement: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन में जुटे अल्लू अर्जुन को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है। खबरों के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने फैंस को ‘आर्मी’ कहकर संबोधित किया था। इसी बात को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत श्रीनिवास गौड़ नाम के शख्स ने करवाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि किसी भी फैन क्लब को ‘आर्मी’ की उपाधि देना गलत है। शिकायतकर्ता का मानना है कि अल्लू अर्जुन के इस बयान से सशस्त्र बलों का अपमान हुआ है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की  है।

यह भी पढ़ें- Filmfare OTT Awards 2024 : फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 का हुआ धमाकेदार इवेंट..जानें किसने जीते शानदार पुरस्कार

क्या है पूरा मामला?

यह मामला तब सामने आया जब अल्लू अर्जुन मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने फैंस को संबोधित करते हुए कहा था, “मेरे फैंस नहीं हैं, मेरी आर्मी है। मैं अपने फैंस को बहुत प्यार करता हूं, वो मेरे परिवार जैसे हैं। वो मेरे साथ खड़े रहते हैं, मेरा जश्न मनाते हैं। वो मेरे लिए आर्मी की तरह खड़े रहते हैं। मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं। मैं आप सब को गर्व महसूस करवाउंगा। अगर ये फिल्म हिट साबित होती है तो मैं इस फिल्म को अपने फैंस को समर्पित करूंगा।” फिलहाल, इस मामले पर अल्लू अर्जुन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वॉटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास गौड़ ने अल्लू अर्जुन के बयान को देशभक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल हमारे देश की रक्षा करते हैं और उनके बलिदान को याद रखते हुए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।

कब हो रही है Pushpa 2 रिलीज?

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में तबाही मचाने आ रहा है ‘पुष्पा 2’! एक बार फिर ‘पुष्पा’ के किरदार में अल्लू अर्जुन धमाकेदार एंट्री करेंगे। ‘पुष्पा: द रूल’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम भूमिका में हैं। इस बार की कहानी और भी रोमांचक और दमदार होने वाली है, फहाद फासिल इस बार पुष्पा राज के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग में धूम! पहले दिन की कमाई ने मचाई हलचल, इतने करोड़ का हुआ बिजनेस

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts