धनश्री को मिलेंगे 4.75 करोड़ रुपए
दरअसल, इन दोनों के बीच नजदीकियां सोशल मीडिया पर बातचीत के जरिए बढ़ीं थीं। चहल और धनश्री सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने और फिर शादी कर ली। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और कुछ दिनों बाद ही दोनों में दूरियां बढ़ने लगी। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए देने हैं। वे इसमें से 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे चुके हैं।
2020 में चहल और धनश्री की हुई थी शादी
युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वे धनश्री से डांस सीखना चाहते थे।इसीलिए उन्होंने धनश्री से बातचीत शुरू की थी।युजवेंद्र और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में शादी की थी। लेकिन कुछ ही वक्त बाद दोनों में दूरियां बढ़नी शुरू हो गईं और ये दूरियां तलाक तक जा पहुंची। चहल और धनश्री ने कोर्ट को बताया कि वे दोनों जून 2022 से अलग रह रहे हैं। बता दें कि धनश्री ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल के सरनेम को हटा दिया था। इसके बाद ही दोनों के तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी।
वहीं, युजवेंद्र चहल ने कुछ महीने पहले ही इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया था।हालांकि धनश्री ने ऐसा नहीं किया।चहल के इस कदम के बाद फिर से तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी।इन दोनों ने इसी साल 5 फरवरी को तलाक का केस फाइल किया था।धनश्री और चहल के तलाक का केस बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था।इन दोनों के तलाक पर गुरुवार को दोपहर फैसला आया है।
मेरठ हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा! बेटी ने पड़ोसियों को सुनाई हत्या की दर्दनाक कहानी