spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ViewSonic PX749-4K: 240 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आया ये नया प्रोजेक्टर, कीमत मात्र इतनी

ViewSonic PX749-4K: भारतीय मार्केट में एक नया प्रोजेक्टर लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इस प्रोजेक्टर को कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस कराया है. वहीं ये प्रोजेक्टर 240 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी देता है. जी हां दरअसल व्यूसोनिक (Viewsonic) ने हालही में अपना एक नया प्रोजेक्टर ViewSonic PX749-4K को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये एक 4K प्रोजेक्टर है और PX748-4K प्रोजेक्टर का सक्सेसर भी है.

ViewSonic PX749-4K

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्टर का इस्तेमाल आप अपने घर में भी कई तरह से कर सकते हैं. वहीं आपको फिल्में देखने का शौक है, साथ ही दफ्तर में आपको प्रेजेंटेशन भी देनी है, ऐसे में इन सभी जरूरतों को पूरा करने में ये एक प्रोजेक्टर ही बड़े काम आने वाला है. यह प्रोजेक्टर 4K विजुअल्स भी प्रदान करता है. इससे मूवी, गेमिंग का मजा चार गुना हो जाता है. प्रोजेक्टर एक इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Xbox कंसोल के साथ कम्पैटिबल है.

इतना ही नहीं ये प्रोजेक्टर 4.2ms अल्ट्रा-फास्ट इनपुट और 240Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. इसके पास विशेष Xbox के लिए डिज़ाइन किया गया सर्टिफिकेशन है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी मिल जाती है. इसमें प्रीमियम हरमन कार्डन स्पीकर सिस्टम लगाया गया है. इस प्रोजेक्टर में एचडीएमआई 2.0 (दो बार), यूएसबी-ए, 3.5 मिमी ऑडियो आउटपुट, आरजे 34 और आरएस 232 पोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

इसका 1.3x ऑप्टिकल ज़ूम, वॉरपिंग एडजस्टमेंट और साइड प्रोजेक्शन क्षमताएं, ग्राहकों को किसी भी सरफेस पर पर एक शानदार 300 इंच स्क्रीन बनाने की अनुमति देती है. ViewSonic PX749-4K प्रोजेक्टर में आपको जोरदार कलर्स और ब्राइटनेस के साथ हाईटेक एचडीआर और एचएलजी कंटेंट भी मिलेगा.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्यूसोनिक ने अपने इस नए प्रोजेक्टर PX749-4K की कीमत 2,90,000 रुपए रखी है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट से भी खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts