spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PM Modi Birthday: पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चों को मिलेगा सोने की अंगुठी का सौगात, तो इस होटल में मिलेगी ’56 इंच थाली’

PM Modi Birthday:   पीएम मोदी (PM Narendra Modi) कल यानि 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मनाने वाले है। पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष में देश में कई सारे आयोजन किए जा रहे हैं। इसी बीच एक और खबर आ रही है कि पीएम के जन्मदिन के दिन पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।

नवजात बच्चों पीएम का सौगात

तमिलनाडु बीजेपी (Tamil Nadu BJP) ने यह फैसला लिया है कि 17 सितंबर को पैदा लेने वाले सभी बच्चों को 2 ग्राम सोने की अंगूठी बांटी जाएगी। इसके अलावा 720 किलोग्राम का मछली बांटने का भी ऐलान किया गया है। केंद्रीय मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने इस ऐलान को लेकर कहा है कि हमने चेन्नई स्थित सरकारी RSRM हॉस्पिटल को चुना है जहां पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी (Gold Ring) दी जाएगी, बता दें कि इन अंगुठियों की कीमत 5 हजार रुपए के आसपास होगी। 

बांटी जाएगी 720 किलो मछली : 
पीएम मोदी के जन्मदिन मछली पर बांटने की बात पर मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने कहा- 720 किलो मछली बांटने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र को चुना गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) का मकसद मछली की खपत को प्रोत्साहित करना है। हालांकि, हम जानते हैं कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं। चूंकि वो इस बार 72 साल के हो रहे हैं, इसलिए 720 किलो मछली बांटने का फैसला किया गया है। 

दिल्ली में एक रेस्टोरेंट खिलाएगा 56 इंच थाली : 

पीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक ने भी अनुठा कदम उठाया है। कनॉट प्लेस स्थित ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट (Resturent) में एक स्पेशल थाली (Special Thali) लॉन्च की जाएंगी। इस स्पेशल थाली में कुल 56 आइटम होगें। ग्राहकों को वेज और नॉन वेज दोनों के ऑप्शन दिए जाएंगे। रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कलारा ने कहा कि, मैं पीएम मोदी (PM Modi) का बहुत सम्मान करता हूं। हम उनके बर्थडे पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं। हमने इस थाली का नाम ’56 इंच मोदी जी’ रखा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts