spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: चोर की होशियारी उसी को पड़ी भारी, चलती ट्रेन में यात्रियों ने जो किया वे देख कर आप भी हो जाएंगे दंग

Viral Video: चोर (thief) माफियों की बढ़ती देहशत से प्रशासन अलर्ट मोड पर हो या नहीं लेकिन आम आदमी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है शायद उन्हें यह पता चल गया है कि अपनी रक्क्षा अब अपनी हाथों में है। इस बात को बिहार में सच साबित भी कर दिया जब चलती ट्रेन (running train) में लोगों ने फोन चोर को शबक सिखाया। वे कहते है व तुम शेर तो हम सवा शेर बस ऐसा ही कुछ हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चोर आया तो था चोरी के इरादे से पर उसकी सारी प्लानींग धरी की धरी रह गई। सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देख जा सकता है कि एक चोर ट्रेन के अंदर चोरी करते हुए पकड़ा गया था. तभी यात्रियों (passenger) ने उसे पकड़ लिया और ट्रेन के बाहर खिड़की (train window)  पर लटका दिया. जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो खगड़िया (Bihar Khagadiya) का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किसता सच हा इसका दावा नहीम किया जा सकता।
चोर बार-बार मांगता रहा माफी
जानकारी के अनुसार, ये घटना 14 सितंबर की रात की बताई जा रही है. यह घटना बेगूसराय से खगड़िया आ रही किसी ट्रेन में साहेबपुरकमाल स्टेशन के पास घटी है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हैं और हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए है। जहां कुछ लोग इस सही कह रहे है तो वहीं कुछ का कहना है कि यह वीडियो बहुत ही दर्दनाक है, इस दौरान उस शखस (चोर) की जान भी जा सकती था.

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts