spot_img
Sunday, March 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी विधानसभा में हंगामे पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, बोले- सरकार जवाब नहीं देना चाहती…

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बाबा साहब अंबेडकर के मुद्दे पर सपा विधायकों ने हंगामा किया, जिसके बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार सवालों का जवाब नहीं देना चाहती, इसलिए ऐसी अभद्र भाषा बोली गई, ताकि सदन स्थगित हो जाए। यूपी विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे विधायक सरकार से पूरा जवाब चाहते थे, लेकिन सरकार जवाब नहीं देना चाहती। उन्हें जवाब न देना पड़े, इसके लिए सत्ता पक्ष ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, ताकि सदन स्थगित हो जाए। हमारे विधायक सरकार से स्पष्ट जवाब चाहते थे, चाहे वह किसान, स्वास्थ्य या बिजली जैसे सवाल हों, लेकिन सरकार भागना चाहती है। इसलिए ऐसी बातें कर रही है।”

Ghaziabad News: खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर बुजुर्ग से किया अभद्र व्यवहार, देखे वायरल वीडियो

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा 

अखिलेश यादव ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव, मान विधान को मानने वाले ये लोग लोकतंत्र में निरंकुशता चलाना चाहते हैं। इसे तानाशाही की ओर ले जाना चाहते हैं। क्षेत्रीय दल जमीनी मुद्दों से ध्यान हटाकर देश के बड़े मुद्दों पर बात करना चाहते हैं और पूरे देश पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर पिछड़ों, गरीबों और दलितों के लिए भगवान हैं और वे उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। आज भी अगर आप गांव-गांव जाएंगे तो आपको उनके कैलेंडर और तस्वीरें मिलेंगी। लोग उनकी पूजा करते हैं। भाजपा के लोग पिछड़ों, दलितों, आधी आबादी और अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं। उन्होंने पीडीए के लोगों का हक छीना है। पीडीए के लोग उन्हें भगवान मानते हैं। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं कि वे बाबा साहब के सम्मान में इस तरह सामने आए।

‘भाजपा को माफी मांगनी चाहिए’

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वे उन पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं। वे उन्हें सम्मान नहीं देना चाहते हैं, इसीलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्हें सभी सांसदों की मांग मान लेनी चाहिए। अगर उन्होंने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी का अपमान किया है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। ये कोई AI नहीं है। ये कोई तकनीकी गलती नहीं है। ये गलती आपके अंदर है जो बाहर आ गई है। ये आपकी स्वाभाविक भावना है जो आपके अंदर से बाहर आ गई है। इसीलिए हम कहते हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। बीजेपी के लोग संविधान का सम्मान नहीं करते।

Sambhal News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप, ऐसे करते थे गड़बड़

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts