UP by-Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीखो का ऐलान हो गया है जिसको लेकर पार्टियों में गर्मी बढ़ गई है अब इसी को लेकर सभी पार्टियों के नेता लगातार नई-नई रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। अब इसी को लेकर गाजियाबाद में बीते सोमवार शाम को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने गाजियाबाद पहुंचे, जिसके बाद अब आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंचे हैं। अखिलेश यादव गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल गार्डन में सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करने पहुंचे हैं। 20 नवंबर को मतदान से पहले अखिलेश यादव की जनसभा होने की उम्मीद है। बता दें कि गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में भारत गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव मैदान में हैं, कांग्रेस सपा को समर्थन दे रही है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
गाजियाबद पहुंचे अखिलेश यादव
बता दें कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अलावा यह इस चुनाव का पहला बड़ा कार्यक्रम है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चार्टर्ड प्लेन से हिंडन एयरबेस पहुंचें जहां उन्होने सड़क मार्ग से गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल गार्डन पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव मीडिया से बात करते बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ये सरकार सच दिखाने वाले पत्रकारों को जेल भेज रही है। जो पत्रकार सच दिखा रहे हैं उन्हें नंगा कर पीटा जा रहा है। उन्होने आगे कहा, हमने गाजियाबाद में जाम की समस्या को खत्म किया। देश का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड हमने बनाया है। ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों में रहने वाले भी महंगाई से परेशान हैं। बीजेपी अंग्रेजों की रणनीति फुट डालो राज करो पर काम कर रही है। यूपी में अपने करीबी को डीजीपी के पद बैठाने के लिए नए कानून का निर्माण कर रही है जिससे और ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
आखिर सियासत मे क्यो भारी है योगी- मोदी की अजेय जोड़ी…….
इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव
गौरतलब है कि यूपी में गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, करहल और मिर्जापुर की मझावन सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को 7 साल की सजा होने की वजह से खाली हुई है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव याचिका लंबित होने की वजह से रोक लगी है।