spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bareilly News: फर्जी “बड़े पद” का खेल, धमकी और जालसाजी का पर्दाफाश..Disha Patani के पिता बने शातिर लोगों का शिकार

    Bareilly News: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश सिंह पाटनी एक हैरान कर देने वाले ठगी के मामले में शिकार हो गए हैं। सरकारी आयोग में अध्यक्ष या उपाध्यक्ष जैसे ऊंचे पद दिलाने का वादा कर उनसे 25 लाख रुपये ठग लिए गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में जांच शुरु की है।

    जानें कैसे हुए ठगी के शिकार ?

    जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि ठगों ने न केवल उन्हें बड़े पद का सपना दिखाया बल्कि उन्हें झूठे राजनीतिक संपर्को का भरोसा भी दिलाया। ठगी का यह मामला तब और दिलचस्प हो गया जब आरोपियों ने हिमांशु नाम के फर्जी “ओएसडी” से उनकी मुलाकात करवाई ताकि भरोसा पक्का हो सके।

    यह भी पड़े: Ghaziabad News: युवती की मोहब्बत मे पड़ना पढ़ा मेहंगा, बेरहमी से हुआ लाइफ का The End 

    पैसे वापस मागनें पर मिली धमकी

    पैसे देने के तीन महीने बाद भी जब कोई काम नहीं हुआ तो पाटनी ने रकम वापस मांगी। आरोपियों ने पैसे लौटाने के बजाय धमकाना शुरू कर दिया। इस गिरोह पर आरोप है कि यह राजनीतिक रसूख का झूठा दावा कर लोगों को ठगने में माहिर है।

    पुलिस की जांच जारी

    बरेली पुलिस ने शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, आचार्य जय प्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह केस धारा 34 ,420 ,406 ,506 और 384 बीएनएस तहत दर्ज किया गया है। SSP के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पड़े: Jhansi News :अस्पताल में लापरवाही से उजड़े परिवार,NICU में धुएं से घुटकर मासूमों की गई जान 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts