spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

‘ये सब अनपढ़ हैं….’,BJP नेता संगीत सोम का आया बड़ा बयान, राजनीति में मच गया बवाल

Sangeet Som: अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता संगीत सोम एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोम ने कहा कि इन मौलानाओं की कौन बात करे, ये सब अनपढ़ हैं। ये निकम्मे मौलवी हैं, इनसे कौन पूछ रहा है? जब कहो मैं इन्हें पढ़ा सकता हूं। ये मदरसों में क्या पढ़ाते हैं, ये मदरसों में बच्चों को पूरा दिन आतंकवाद का पाठ पढ़ाते हैं। ये लोग बच्चों को पढ़ना नहीं सिखाते। हमारे गुरुकुल में बच्चों को देश बचाने की शिक्षा दी जाती है। हमारे गुरुकुल में बच्चों को भारतीय और सनातन धर्म के संस्कार दिए जाते हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि आप सभी संस्कारवान बनो।

सीएम योगी के बयान पर संगीत सोम की प्रतिक्रिया

मामले को लेकर संगीत सोम ने यह बयान शनिवार दोपहर मीरापुर में उस समय दिया जब वहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही थी। उसी समय संगीत सोम महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुक्र तीर्थ में चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। मंच से संगीत सोम ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि योगी जी ऐसा क्यों कह रहे हैं, अगर हम बंटे तो बंट जाएंगे, मैं इस क्षत्रिय समाज से कहना चाहता हूं कि जब भी आप बंटे तो बंटे ही हैं, इसलिए एकजुट रहिए।

‘बीजेपी का चुनावी घोटाला उजागर…’,सपा कार्यकर्ताओं के हिरासत पर भड़के अखिलेश ने कह दी बड़ी बात 

‘एकजुट रहेंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे’

सोम ने आगे कहा कि अगर आप नहीं बंटे तो इस दुनिया में कोई भी आपको बांटने की क्षमता नहीं रखता। इसलिए एकजुट रहिए, अगर आप एकजुट रहेंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे। अगर आप एकजुट रहेंगे तो देश भी एकजुट रहेगा। मैं यह बात आपसे पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं और इस देश की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा हमारे कंधों पर है। अगर आप एकजुट रहेंगे तो आपको बांटने की क्षमता किसी में नहीं है।

2030 तक भारत का लेदर कारोबार 2.5 लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य, अगले साल शूज फेयर में…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts