spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bulandsher News: भुने चने खाने के बाद दादा-पोते की मौत, दो अन्य की हालत गंभीर, जानें पूरा माजरा

Bulandsher News: उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। फ़ूड पॉइजनिंग का दिल दहलाने वाला सह मामला है जिसमें एक दादा और उसके 7 वर्षीय पौते की मौत हो गई। जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। यह घटना नरसैना थाना क्षेत्र के बरवाला गांव की है।

जानें पूरा मामला

बरवाला गांव निवासी कलवा रविवार की शाम दौलतपुर से भुने हुए चने खरीद कर लाया था। रात में पूरा परिवार इन चनों का सेवन करने के बाद बीमार पड़ गया। परिवार के सदस्यों को खून की उल्टियां होने लगी जिससे घर में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पड़े: Sambhal Violence: साजिश के तहत टारगेट किया जा रहा….’, संभल मामले में सपा सासंद पर FIR दर्ज, क्या बोले बर्क? 

मदद और उपचार

चीख सुनकर आसपास के लोग घर पर पहुंचे और तत्काल बीमारों को अस्पताल ले जाने की कोशिश की। रास्ते में कलवा के 7 वर्षीय पौते गोलू की मौत हो गई। वहीं कलवा ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के अन्य दो सदस्य जोकि जोगिन्द्री देवी और शिवानी हैं वह भी गंभीर हालत में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्त  हैं।

जांच के आदेश

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। SDM स्याना गजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के पोस्टमॉर्टम और भुने चनों की जांच के लिए डीओ फूड सेफ्टी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। संयुक्त जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

इसे भी पड़े: Kanpur News: Zoo के जानवरों पर मंडरा रहा साउंड पॉल्यूशन का खतरा, प्रशासन सतर्क ! 

फूड सेफ्टी विभाग सतर्क

डीओ फूड सेफ्टी विनीत कुमार ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा गया है जिसमें अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। प्राथमिक जांच में यह संदेह है कि चनों में जहरीले पदार्थ हो सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts