spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है में रबूपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार कार के बोनट में फंस गया। इसके बाद कार चालक उसे 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस बीच टक्कर लगने के बाद बाइक सवार कार से अलग हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Kanpur News: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्पेशल इंतजाम, पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने पहुंची घर-घर

पिता की गोद में तोड़ा दम

बता दें कि, पुलिस को दी गई शिकायत में रघुवर सिंह ने बताया कि वह बुलंदशहर का रहने वाला है। 6 अक्टूबर को उसका बेटा देशराज बाइक से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा जा रहा था। रबूपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर अज्ञात कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। पीड़ित के मुताबिक कार चालक उसके बेटे को करीब 500 मीटर तक यमुना एक्सप्रेसवे पर घसीटता हुआ ले गया। बाद में उसने पीड़ित के बेटे को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को देशराज ने अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया।

ज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

इस इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Muzzafarnagar News: “HONOUR KILLING ” या और कोई माजरा..जानें क्यों उतारा लड़की को मौत के घाट

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts