spot_img
Friday, March 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

समाधान दिवस पर हुई थानाध्यक्ष की शिकायत, युवक ने लगाया ये बड़ा आरोप 

Fatehpur News: देश में कई लोगों का देश के कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत रहती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के फतेहपुर से सामने आया है, जहां कोतवाली पुलिस फतेहपुर में समाधान दिवस आयोजित किया गया था। एक ऐसा पीड़ित पंहुचा था जिसने पुलिस फतेहपुर चौरासी थानाध्यक्ष के खिलाफ ही तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दे दिया। मामला सामने आने को बाद लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया।

युवक ने थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप

दरअसल, फतेहपुर कोतवाली पुलिस में पहुंचा शख्स का नाम इस्लामुद्दीन है जो ग्राम गजरफपुर के पैखरा थाना का निवासी है जो कि पेशे से एक ड्राइवर है। युवक का आरोप है कि उसे बिना किसी मुकदमे के उठाकर थाना ले जाया गया। इसके साथ ही युवक ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि SP के थाने मे पहुंचने के दिन उसे थाने के ही एक कमरे मे बंद क़र दिया गया था और एसपी के जाने के बाद उसे बुरी तरह से पीटा गया और से उससे छोड़ने के नाम पर 20 हजार की मोटी रकम वसूली गई।

Fatehpur

भारत में सोने, चांदी का 5 अक्टूबर आज का ताजा भाव क्या है देखें?

पीड़ितो को लिए समाधान दिवस क्यों खास?

समाधान दिवस का मतलब यह है कि अगर समस्या से पीड़ित व्यक्ति की समस्या का उसी दिन समाधान हो जाए तो वह खुशी-खुशी घर जाएगा। वह प्रशासन की तारीफ भी करेगा। डीएम और एसपी से कहा कि समाधान दिवस के दिन ही संबंधित अधिकारियों को लगाकर समस्याओं का समाधान कराया जाए और फीडबैक लिया जाए।

सपा सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी: कोर्ट में हाज़िर न होने पर कार्रवाई

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts