spot_img
Sunday, November 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

UP में पत्रकार की चाकू से गोदकर हुई हत्या, साथी की हालत गंभीर, आरोपी फरार

Dilip Saini Journalist Murdered: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां टीवी पत्रकार दिलीप सैनी और भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला किया गया। यह हमला सदर कोतवाली के भिटौरा बाईपास पर मंगलवार देर रात किया गया। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल पत्रकार और भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर हैलट रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल पत्रकार दिलीप की रास्ते में ही मौत हो गई। उनके साथी भाजपा नेता कानपुर हैलट में भर्ती है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

गाजियाबाद में सड़क पर डालकर जलाए जा रहे ई-वेस्ट, सांस लेने में हो रही परेशानी, देखें वीडियो

मामले में आरोपी फरार

मामले को लेकर SP धवल जायसवाल ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमलावरों ने दिलीप सैनी पर चाकुओं और अवैध हथियारों से हमला कर उन पर कई वार किए। बीच बचाव के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शाहिद खान पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

कानपुर के हैलट अस्पताल इलाज 

इस घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया। दिलीप सैनी की बीच रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि शाहिद खान का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है।

गाजियाबाद में सड़क पर डालकर जलाए जा रहे ई-वेस्ट, सांस लेने में हो रही परेशानी, देखें वीडियो

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts