spot_img
Saturday, February 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ घूम रहे बदमाश, बंदूक की नोक युवक का अपहरण, जानें पूरा मामला

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया। यह घटना सूरजपुर थाने के जुनपत पुलिस चौकी क्षेत्र की है। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की कई टीमें युवक की तलाश में जुट गई हैं। इस मामले को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

बंदूक की नोक पर युवक का अपहरण

मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र में जुनपत पुलिस चौकी है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को इस चौकी क्षेत्र में रिचर्ड राजेश डेविड नाम के व्यक्ति का बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी ने तुरंत टीमें गठित कर व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। सूत्रों से पता चला है कि इस वारदात को कार सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है।

मोदी मॉल चौराहे पर बनेगा दो अंडरपास, रेड लाइट से मिलेगी निजात, जानें पूरा मामला

पुलिस अधिकारी नहीं उठा रहे फोन

इस बड़ी वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी तक सभी ने चुप्पी साधी हुई है। इस मामले को लेकर कई बार पुलिस अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इसी तरह थाना प्रभारी को भी कई बार फोन किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

सपा विधायक जाहिद बेग पर बड़ा एक्शन, पत्नी की संपत्ति की होगी कुर्की, जानें क्या था मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts