spot_img
Friday, January 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad News: 31 साल बाद लौटा इकलौता बेटा..जानें राजू की दर्दनाक दास्तां

Ghaziabad News: 31 साल बाद अपने घर लौटे राजू की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। राजू जो बचपन में अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था वह 31 साल पहले रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक गायब हो गया । अब तीन दशक बाद वह घर लौट आया है लेकिन उसके साथ जो बीता वह किसी को भी झकझोर कर रख देगा।

अपहरण और बंधक बनने की कहानी

31 साल पहले राजू का अपहरण कर लिया गया था। उसे राजस्थान के जैसलमेर में बंधक बनाकर रखा गया। उससे रोजाना बकरियां चराने का काम कराया जाता था। दिन भर की मेहनत के बाद उसे रात को जंजीरो से बांध दिया जाता था। खाने के नाम पर केवल एक रोटी और थोड़ी दाल दी जाती थी।

अमानवीय यातनाएं

राजू पर अत्याचारों की इंतहा हो गई। उसे लगातार मारपीट का सामना करना पड़ा। इन यातनाओं में उसका एक हाथ और जबड़ा टूट गया। सबसे भयानक बात यह रही कि उसे कभी इलाज नही करवाया गया। समय के साथ उसके जख्म भले भर गए लेकिन उसने अपाहिज बना दिया।

यह भी पड़े:Noida News: मासूम की किडनैपिंग और हत्या की साजिश का हुआ पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार 

कैसे मिला आजादी का रास्ता

राजू की जिंदगी में एक नई रोशनी तब आई जब एक ट्रक ड्राइवर जैसलमेर में बकरियां खरीदने आया। उसी ड्राइवर की मदद से राजू जैसलमेर से भागकर दिल्ली पहुंच सका। दिल्ली पहुंचने के बाद उसने गाजियाबाद के विभिन्न थानों में अपने घर और परिवार की खोज शुरू की।

खोड़ा थाने में हुआ पुनर्मिलन

राजू की पहचान आखिरकार खोड़ा थाने में उसके माता-पिता से हुई। राजू की मां ने उसे पहचानते ही गले से लगा लिया और दोनों फूट-फूटकर रोने लगे। हालांकि, उसके पिता ने शुरू में उसे पहचानने से इंकार कर दिया। लेकिन जब राजू ने परिवार के सभी सदस्यों के नाम और फोटो की जानकारी दी तो उनके भी आंसू छलक पड़े।

इसे भी पड़े: Kanpur News: होटल के कमरे में महिला मित्र के साथ पहुंचे युवक की रहस्यमय मौत, पुलिस जांच में उलझा मामला 

भावुक कर देने वाला पल

31 साल बाद अपने बेटे को पाकर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नही रहा। वही राजू की जिंदगी के बीते सालो की दास्तां सुनकर हर कोई भावुक हो गया।

इसे भी पड़े: Amroha News:सड़क पर छेड़छाड़ करने वाले मनचले को युवती ने सिखाया फिल्मी अंदाज में सबक, देखे वायरल वीडियो

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts