spot_img
Monday, February 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंदिरों के दान पत्र चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लंबे समय से मंदिरों को निशाना बना रहा था। यह गिरोह मौका पाकर मंदिर में रखे दानपात्र में रखे पैसे चुरा लेता था। पुलिस ने मामले में पीयूष, बॉबी, सनी और अमन को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों पर दिल्ली और मेरठ में चोरी के कई मामले दर्ज हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Jewar Airport: अब सार्वजनिक परिवहन को मिलेगा बढ़ावा, आई नोएडा में नई इलेक्ट्रिक बस…

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वे चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी का इस्तेमाल करते थे। आरोपियों ने मेरठ से एक स्कूटी और दिल्ली से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसका इस्तेमाल चोरी की वारदातों को अंजाम देने में करते थे।

आरोपी मोटरसाइकिल पर घूम-घूम कर इलाके के मंदिरों की रेकी करते थे। इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर के दानपात्र से चोरी की गई रकम के साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।

यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा, समाजवादी पार्टी के विधायक पूरे सत्र के लिए हुए निष्कासित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts