spot_img
Saturday, February 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

धमाके के साथ घर में लगी आग, कमरे में सो रहे दो भाइयों की झुलसने से हुई मौत

Ghaziabad Fire: गाजियाबद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां, लोनी कोतवाली क्षेत्र के प्रशांत विहार कॉलोनी में शनिवार रात करीब ढाई बजे नीरज कुमार के घर में आग लग गई। घर के अंदर कमरे में सो रहे नीरज के दो बेटे अरुण 16 और वंशु 14 आग की चपेट में आ गए। घटना में वंशु की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसकी भी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कमरे में मच्छर अगरबत्ती जलाई गई थी, जिससे आग लगी।

क्या है पूरा मामला?

मामले को लेकर बताया गया कि, परीजनों ने बताया कि वह अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ घर के बाहर कमरे में सो रहे थे। उनके दो बेटे अरुण और वंशु कमरे के अंदर सो रहे थे। उनका बड़ा बेटा काम पर गया था। रात करीब ढाई बजे अचानक बच्चों के कमरे से आग और धुआं निकलने लगा। पति-पत्नी दोनों कमरे से बाहर आ गए। तभी आसपास के लोग भी आ गए।

OnePlus Open 2: वायरलेस चार्जिंग और नए फीचर्स जानें लॉन्च की तारीख

कैसे कमरे में लगी आग?

कुछ देर बाद आग बुझ गई। जब दोनों अपने बेटे को लेने अंदर गए तो कमरे के बाहर बरामदे में अरुण घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। वहीं वंशु का शव बेड पर मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने अरुण को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

क्या है सच? 70 वर्षीय अभिनेता और शिवांगी वर्मा की डेटिंग की खबरों पर सफाई

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts