खुलासा तो दूर अंकुश भी नही लगा पा रही पुलिस
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात चोरा द्वारा तीन माह से शुरू चोरी की घटनाओ को सिलसिलेवार तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। सूने मकानों में भी चोरी की घटना होना आम बात हो गई है। मंगलवार रात्रि भी चोरो ने तंबाकू गोदाम को निशाना बनाया है। चोर तीन महीने से एक के बाद एक चोरियां करते जा रहे हैं और पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। इससे शहरवासी परेशान हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अज्ञात चोरो द्वारा मंगलवार रात्रि थान क्षेत्र के गांव चोडयाई स्थित तंबाकू के गोदाम का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गोदामस्वामी राकेश भारद्वाज के अनुसार बुधवार सुबह गोदाम पहुंचे तो देखा चोरो द्वारा गोदाम लगे रखे दो बेट्री, दो इंर्वटर व झटका मशीन पर हाथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। घटना की सूचना उन्होने 112 पुलिस को दे दी है। इससे पूर्व भी कुछ वर्ष पहले चोरो द्वारा गोदाम मे रखे लाखो के तंबाकू को चोरी कर घटना को अंजाम दे चुके है। जिसका खुलासा पुलिस द्वारा माल बरामद कर दिया गया था।
ये भी पढ़े: खुद खौफजदा दिखी खाकी…….ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान को पीटा वर्दी फाड़ी, 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
तीम माह मे हुई चोरी की घटनाए
केस न.1- 3 दिसम्बर को अज्ञात मैन बाजार स्थित गौरव किराना स्टोर को निशाना बनाया।चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे और मेवा, नकदी,रेजगारी आदि पर हाथ राफ कर रफ्पूचक्कर हो गए।
केस न.2- गणेशपुर स्थित नई बस्ती मे चोरों ने 18 दिसम्बर की रात्रि को सैय्यद इमरान अली के बंद मकान का ताला तोड चोरी की घटना अंजाम दिया। लाखो के सोना चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी मे भी कैंद हो गयी।
केस न.3 -10 फरवरी रात्रि मोहल्ला पूरब थोक निवासी जाहिद हुसैन परिवार साथ दावत मे गए थे। अज्ञात चोरो ने बंद खाली मकान को निशाना बनाया।चोर ताला तोड़ घर मे घुसे सेफ का लांक तोड़ 200 ग्राम सोना व 50 हजार नकदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
खुलासा तो दूर अंकुश भी नही लगा पा रही पुलिस
चोरी की घटनाओं ने नागरिकों के जेहन में असुरक्षा का भाव उपजा दिया है। तीन माह मे एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। लगातार हो रही वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए।लेकिन पुलिस चोरी की वारदातो का खुलासा तो दूर अंकुश लगाने मे भी सफल नही हो पा रही है।
जबकि कुछ दिनो पूर्व ही स्टेट बैक रोड पर चार संदिग्ध चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। लेकिन एक व्यक्ति के अचानक आ जाने से वह मौके पर कुछ औजार छोड फरार हो गए।यह घटना सीसीटीवी मे कैंद हुई थी।
वर्तमान चोरी घटना की जानकारी नई मिली है। चोरी की घटनाओं के खुलासे को प्रयास जारी है।रात्रि गश्त भी बढा दी गई है।खुलासे को पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।जल्द खुलासे का प्रयास है।
-कल्याण सिंह,कोतवाली प्रभारी
(सुमित विजयवर्गीय)
ये भी पढ़े: ग्रहों की टेढ़ी दृष्टि बनी योगी महाराज के अपयश का कारण, धर्म स्थलों पर षड्यंत्र का साया अब भी बरकरार