spot_img
Monday, March 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

खुद खौफजदा दिखी खाकी…….ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान को पीटा वर्दी फाड़ी, 5 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गंजडुंडवारा लोगों में खाकी का खौफ धीरे धीरे खत्म होता सा जा रहा है।पटियाली तिराहे पर पीआरडी जवान से मारपीट की घटना स्वंय इसकी गवाही देती दिख रही है। यहाँ ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान ने पिकअप गाड़ी धीरे चलाने को क्या कहा तो पिकअप सवार चार युवक एवं एक युवती सहित अज्ञातो ने बेरहमी से उसे पीट दिया व वर्दी फाड दी।

पीडि़त जवान मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन कोई आगे नहीं आया। बाद मे कुछ लोग बचाव मे आए।सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची।लेकिन तब तक सभी मौके से फरार हो चुके थे।

ये भी पढ़े: ग्रहों की टेढ़ी दृष्टि बनी योगी महाराज के अपयश का कारण, धर्म स्थलों पर षड्यंत्र का साया अब भी बरकरार

पटियाली तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात था पीआरडी जवान

सोमवार को सिकंदरपुर वैश्य के गांव म्यूनी के रहने वाले पीआरडी जवान पान सिंह की ड्यूटी पटियाली तिराहे पर लगी थी। पान सिंह के अनुसार व्यस्तम मार्ग होने के चलते वह यातायात व्यवस्था सुचारु कर रहे थे। तभी वहाँ से एक पिकअप चालक गाड़ी को लहराता हुआ लाया और उनके ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिस पर उन्होंने उससे गाड़ी धीरे चलाने को कहाँ। जिससे पिकअप चालक बिफर गया।

जिसके बाद चालक राकेश अन्य पिकअप सवार वैशाली,राकेश,जीतू उर्फ जितेन्द्र,अमित,रितिक निवासी तैयबनगर सिढपुरा एवं 4-5 अज्ञात साथियो के साथ गांडी से उतर आया। लाठी डण्डो से मारपीट कर गाली गलौच करने लगे और वर्दी फाड दी।मौके पर तैनात पीआरडी जबान मुकेश और एकत्रित भींड ने जैसे तैसे उन्हे बचाया। भीड में बीचबचाव के दौरान सभी मौका पा फरार हो गए।

मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया सम्बंधित आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एवं गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।मुकदमे मे अग्रिम विवेचना जारी है.

(सुमित विजयवर्गीय)

ये भी पढ़े: महाकुंभ भगदड़ 2025 Update: मुख्यमंत्री योगी ने अखाड़ों से की बातचीत, भगदड़ के बाद अमृत स्नान का कार्यक्रम रद्द, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts