spot_img
Thursday, July 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jewar Airport के नाम पर बड़ा छलावा! टप्पल की Expressway Residency में करोड़ों की ठगी, अधिकारी मौन

Jewar Airport Plot Scam: जेवर एयरपोर्ट के नाम पर अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में Expressway Residency नामक फर्जी सोसाइटी के ज़रिए करोड़ों की ठगी सामने आई है। सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिखाकर लोगों से प्लॉट खरीदने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है।

फर्जीवाड़े की नींव सोशल मीडिया से

सोशल मीडिया पर सस्ते प्लॉटों के लुभावने विज्ञापन दिखाकर लोगों को बहकाया जा रहा है। इनमें दावा किया जा रहा है कि ये प्लॉट Jewar Airport के पास यमुना एक्सप्रेसवे से सटे इलाके में स्थित हैं। मगर हकीकत यह है कि यह सोसाइटी अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के सिमरोठी गांव में बिना वैध अनुमति के बनाई जा रही है।

Expressway Residency: नाम बड़ा, काम झूठा

‘Expressway Residency’ नाम से बनाई जा रही इस सोसाइटी को लेकर दावा है कि यह लगभग 100 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही है। यहां 100 गज के प्लॉट 10 से 20 लाख रुपये में बेचे जा रहे हैं। जमीन की न तो कानूनी स्वीकृति है और न ही किसी सरकारी प्राधिकरण से मंजूरी। बावजूद इसके ग्राहकों से मोटी रकम ली जा रही है।

नोएडा में ऑफिस, सिमरोठी में खेल

इस घोटाले को अंजाम देने के लिए Expressway Residency के मालिकों ने नोएडा सेक्टर-2 के डी-33 में एक आलीशान ऑफिस खोला है। ग्राहकों को यहीं बुलाकर उन्हें Jewar Airport के पास प्लॉट दिलवाने का सपना दिखाया जाता है। इसके बाद उन्हें सिमरोठी गांव में कथित साइट पर ले जाकर भ्रमित किया जाता है और मौके पर ही रकम वसूल ली जाती है।

प्रशासनिक चुप्पी से गहराता शक

स्थानीय सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में यमुना प्राधिकरण और अलीगढ़ प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है। अब तक Expressway Residency के खिलाफ कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे यह आशंका और गहरी हो जाती है कि अधिकारियों की भी इसमें संलिप्तता है।

अब सवाल उठता है—कब होगी कार्रवाई?

ग्राहकों की गाढ़ी कमाई से खेल करने वाले इस गिरोह पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना चिंताजनक है। लोगों को लूटने का यह सिलसिला यदि जल्द नहीं रुका तो और मासूम लोग इसके शिकार बन सकते हैं। अब सभी की निगाहें प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts