spot_img
Thursday, March 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सीजन में पहली बार ठिठुरन और गलन का अहसास, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

Kanpur News: कोहरा और धुंध की चादर से कानपुर समेत प्रदेश के कई जिले ढक गए। घने बादलों के कारण धूप के दर्शन नहीं हुए। जिसके चलते दिन का पारा तो गिरा, लेकिन रात के तापमान में कोई खास कमी नहीं आई। सीजन में पहली बार ठिठुरन और गलन का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहर के लिए इंतजार करना होगा। 26 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी व अरब सागर के चक्रवातों के कारण नमी आने लगी थी। इससे बादल बने और प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि व बारिश हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी तक बदलाव सीमित रहा। रविवार से मौसम में फिर बदलाव शुरू हुआ है। उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास शुरू हो गया है।

धुंध और कोहरे के कारण अंधेरा

सुबह से ही मौसम भारी रहा, तेज सर्द हवाएं चलती रहीं। घने बादलों के साथ कोहरा व धुंध भी रही। सुबह तो दृश्यता कम थी ही, धीरे-धीरे यह और कम होती गई। यह स्थिति प्रदेश के कुछ जनपदों को छोड़ शेष सभी जनपदों में रही। उत्तर पश्चिमी हवाएं भी लगातार चलते रहने से दिन में ही लोगों को सर्दी से बचाव के लिए उपाय करने पड़े। कानपुर नगर का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री रहा। 24 घंटों में 03.4 डिग्री की कमी आई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि प्रदेश में दिन का पारा 29 तक और रात का 17 तक पहुंचा है। गेहूं के उत्पादन पर असर स्वाभाविक है। जनवरी का प्रथम सप्ताह परिणाम तय करेगा।

WTC 2023-25: साउथ अफ्रीका की धमाकेदार फाइनल एंट्री, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी निर्णायक जंग!

कानपुर सेन्ट्रल में 32 ट्रेनें छह घंटे तक लेट

ठंड में धुंध बढ़ने से 32 ट्रेनें छह घंटे तक लेट रहीं। ट्रेनों के लेट रहने से दो हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा निरस्त कर दी और दूसरी ट्रेनों से सफर किया। 256 लोगों को कनेक्टिंग ट्रेन में आरक्षण का लाभ देकर सीटें दी गईं। 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 घंटे, 02576 गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल 5 घंटे लेट, 14005 लिछवी एक्सप्रेस 2 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 3 घंटे लेट समेत 32 ट्रेनें लेट रहीं।

बिजनौर के बाद कानपुर की रात सबसे ज्यादा सर्द

प्रदेश में न्यूनतम पारा बिजनौर में सबसे कम 9.0 डिग्री रहा। कानपुर की रात प्रदेश में बिजनौर के बाद सबसे सर्द रही। यहां तापमान 10.6 डिग्री रहा। इसके बाद गोरखपुर में रात का पारा 10.8 और सुल्तानपुर में 11.6 डिग्री रहा। हालांकि कई जनपदों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा। प्रदेश में सबसे गर्म रात फतेहपुर की रही जहां न्यूनतम पारा 16.4 डिग्री रहा। गाजीपुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर और वाराणसी में रात का पारा 15 डिग्री रहा।

BJP ने ‘आरोप पत्र’ जारी किया, दिल्ली के वायु प्रदूषण, यमुना साधा निशाना, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब!

कानपुर में दिसंबर में इस तरह रहा तापमान

  • 24 दिसंबर 18.8 13.6
  • 25 दिसंबर 23.4 11.6
  • 26 दिसंबर 24.8 11.0
  • 27 दिसंबर 26.2 11.4
  • 28 दिसंबर 25.2 12.6
  • 29 दिसंबर 21.8 10.6

दो दिन बाद चलेंगी सर्द हवाएं

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ और आ गया है। प्रदेश में कोहरा व धुंध अगले 24 से 48 घंटे रहेगी। मौसम खुलते ही तेज बर्फीली हवाएं चल सकती हैं। इससे सर्दी बढ़ सकती है। यदि रफ्तार अच्छी रही तो शीतलहर संभव है। यदि 15 जनवरी तक अच्छी सर्दी नहीं पड़ती है तो सर्दी तो लंबी खिचेगी लेकिन शीतलहर की संभावना कम हो जाएगी।

Pilibhit Khalistani supporters: खालिस्तान समर्थक पोस्ट को लेकर सिख युवक के खिलाफ केस दर्ज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts