spot_img
Sunday, January 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बाजारों में चोरों की धमाचौकड़ी जारी, चोरी न कर पाने पर तोड़े सीसीटीवी कैमरे

Kanpur News: कानपुर की थोक बाजारों में चोरों की धमाचौकड़ी लगातार जारी है। देर रात नयागंज स्थित गुरु कृपा सेल्स स्थित मिर्च की आढ़त को चोरो ने निशाना बनाया। गनीमत यह रही कि चोर दुकान का बाहरी शटर तोड़ कर अन्दर तो दाखिल हो गए, लेकिन भीतर के ताले तोड़ने में असफल रहे। जिस कारण एक बड़ी वारदात होने से बच गई। चोरी के असफल प्रयास से गुस्साए चोरों ने दुकान में लगे आठ CCTV कैमरों को तोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

एक दिन पहले ही पुलिस ने भेजा जेल

बता दें कि, शुक्रवार को ही पुलिस ने कलक्टरगंज बाजार में दुकान का शटर तोड़ कर चोरी करने वाले तीन नकबजनों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपाई थी। देर रात नयागंज में नकबजनी की एक असफल प्रयास की घटना घट गई। इस घटना से कानपुर की प्रमुख बाजार में पुलिसिया गश्त की पोल खोल कर रख दी है। जहां एक तरफ पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस अपने गुड वर्क का ढिंढोरा पीटती दिख रही है।वहीं, देर रात्रि में हुई इस असफल वारदात ने बता दिया कि कानपुर की प्रमुख बाजार कितनी सुरक्षित है।

8 सीसीटीवी कैमरों को चोरों ने तोड़ा

व्यापारियों में इस असफल चोरी के प्रयास के चलते रोष व्याप्त है। उनका मानना है कि पुलिस रात्रि गश्त के रूप में सिर्फ खानापूरी कर रही है। उनके प्रतिष्ठान में लगे सभी आठ सीसीटीवी कैमरे चोरों ने तोड़ डाले। पुलिस की मुस्तैदी आने वाले समय में नहीं बढ़ी तो शायद बाजार में और भी वारदाते होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Devas murder case: 9 महीने तक फ्रिज में छुपाई प्रेमिका की लास्श, देवास में एक और श्रद्धा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts