spot_img
Friday, June 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Fire : बगाही के 48 क्वार्टर में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

Kanpur Fire : कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाही इलाके में मंगलवार भोर पहर में भीषण आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आए 48 क्वार्टरों में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग एक गुमटी में तेज धमाके के साथ लगी और तेजी से फैल गई।

तेज धमाके के साथ भड़की आग

स्थानीय लोगों के अनुसार, भोर में लगभग 4 बजे एक तेज धमाका हुआ, जिससे लोगों की नींद टूटी। धमाके के तुरंत बाद गुमटी में आग लग गई जो देखते ही देखते आसपास के क्वार्टरों तक फैल गई। लोग जान बचाकर बाहर भागे।

दमकल और पुलिस टीम ने आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही बाबूपुरवा और जूही थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ भी घटनास्थल पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें : बालकनी की दीवार पर गमले रखने पर होगी कार्रवाई, नोएडा प्राधिकरण ने दी चेतावनी…

अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, लेकिन कई परिवारों के सामान और आशियाने जलकर खाक हो गए।

प्रशासन ने शुरू की राहत कार्यवाही

प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी राहत व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts