Shamli : आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपने पत्ते खोलते हुए कैराना लोकसभा सीट से वर्तमान सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन (Iqra Hasan) पर दाव खेल दिया है और उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसके चलते अन्य राजनीतिक दलों में भी हलचल पैदा हो गई है।
इकरा हसन को समाजवादी पार्टी द्वारा कैराना लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। आपको बता दें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हॉट सीट कही जाने वाली कैराना लोकसभा सीट (Kairana Lok Sabha seat) पर समाजवादी पार्टी द्वारा इकरा हसन को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि इकरा हसन राजनीतिक घराने से तालुका रखती हैं और वे मरहूम सांसद मुनव्वर हसन (Munawwar Hasan) की पुत्री है और उनकी मां तबस्सुम हसन भी कैराना लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। साथ ही उनके भाई नाहिद हसन भी समाजवादी पार्टी के कैराना विधानसभा से मौजूदा विधायक है।
वहीं अगर इकरा हसन की शिक्षा दीक्षा की बात की जाए तो वह एक हाई क्वालिफाइड नेत्री है। जिन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी से एलएलएम की शिक्षा प्राप्त की है। इसके अलावा वें पिछले करीब 9 वर्षों से क्षेत्र में रहकर सक्रिय राजनीति में सक्रिय है। जिसके चलते वर्तमान समय में क्षेत्र में इकरा हसन की लोकप्रियता चरम पर है। जिसे देखते हुए समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav) ने इकरा हसन पर दाव खेला है।
समर्थकों में जबरदस्त उत्साह
वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा इकरा हसन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विपक्षी खेमे में हलचल बढ़ गई है। वही समाजवादी पार्टी द्वारा इकरा हसन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, मौजूदा समय में इकरा हसन एक मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही है।