spot_img
Wednesday, September 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Lok Sabha Elections 2024 : यूपी की हॉट सीट पर सपा ने खेला बड़ा दांव, राजनीतिक दलों में मची हलचल!

Shamli : आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। जहां समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपने पत्ते खोलते हुए कैराना लोकसभा सीट से वर्तमान सपा विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन (Iqra Hasan) पर दाव खेल दिया है और उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसके चलते अन्य राजनीतिक दलों में भी हलचल पैदा हो गई है।

इकरा हसन को समाजवादी पार्टी द्वारा कैराना लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। आपको बता दें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हॉट सीट कही जाने वाली कैराना लोकसभा सीट (Kairana Lok Sabha seat) पर समाजवादी पार्टी द्वारा इकरा हसन को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि इकरा हसन राजनीतिक घराने से तालुका रखती हैं और वे मरहूम सांसद मुनव्वर हसन (Munawwar Hasan) की पुत्री है और उनकी मां तबस्सुम हसन भी कैराना लोकसभा सीट से सांसद रह चुकी हैं। साथ ही उनके भाई नाहिद हसन भी समाजवादी पार्टी के कैराना विधानसभा से मौजूदा विधायक है।

lok-sabha-elections-2024-samajwadi-party-has-declared-iqra-hasan-as-its-candidate-from-kairana-seat

वहीं अगर इकरा हसन की शिक्षा दीक्षा की बात की जाए तो वह एक हाई क्वालिफाइड नेत्री है। जिन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी से एलएलएम की शिक्षा प्राप्त की है। इसके अलावा वें पिछले करीब 9 वर्षों से क्षेत्र में रहकर सक्रिय राजनीति में सक्रिय है। जिसके चलते वर्तमान समय में क्षेत्र में इकरा हसन की लोकप्रियता चरम पर है। जिसे देखते हुए समाजवादी पार्टी (Akhilesh Yadav) ने इकरा हसन पर दाव खेला है।

समर्थकों में जबरदस्त उत्साह

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा इकरा हसन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विपक्षी खेमे में हलचल बढ़ गई है। वही समाजवादी पार्टी द्वारा इकरा हसन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, मौजूदा समय में इकरा हसन एक मजबूत प्रत्याशी मानी जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts