spot_img
Thursday, July 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्यार, धोखा और खून: Lucknow में महिला ने पति और प्रेमी संग मिलकर की दिल दहला देने वाली हत्या

Lucknow murder case: लखनऊ के रहीमाबाद क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय युवक विजय उर्फ गप्पू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के पीछे उसकी प्रेमिका, उसका पति और एक नया प्रेमी निकला। वर्षों से विजय का प्रेम संबंध पड़ोस में रहने वाली कुंती नाम की महिला से था। इस दौरान महिला का रिश्ता अपने पति रामभज के दोस्त जब्बार से भी बन गया था। जब विजय ने इस नए रिश्ते का विरोध किया तो कुंती ने अपने पति और नए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

नशे में धुत कर किया हमला

हत्या की साजिश के तहत कुंती ने शनिवार रात विजय को फोन कर अपने घर बुलाया। पहले उसे शराब पिलाई गई, जिससे वह पूरी तरह नशे में हो गया। फिर मौके पर पहुंचे रामभज और जब्बार ने मिलकर दुपट्टे से उसका गला कस दिया। जब वह बेहोश हो गया, तो तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से उसकी गर्दन रेत दी।

शव को फेंक कर बनाया था भ्रम

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को छिपाने की बजाय विजय के पशुवाड़े के पास स्थित रामचंद्र नामक व्यक्ति के घर के बाहर फेंक दिया, ताकि संदेह किसी और पर जाए। Lucknow पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू हुई और जल्द ही इस खौफनाक साजिश की परतें खुल गईं।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

Lucknow पुलिस ने साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर कुंती, उसके पति रामभज और प्रेमी जब्बार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी के अनुसार, कुंती और विजय के लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिनकी भनक हाल ही में रामभज को लगी थी। रामभज के विरोध के बीच कुंती ने जब्बार से नजदीकियां बढ़ा लीं और अंततः विजय को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रच लिया।

यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि प्रेम संबंधों में जब शक, धोखा और झूठ की जगह बन जाती है, तो अंत कितना खौफनाक हो सकता है। पुलिस अब इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts