spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पुलिस वालों के हाथ में वोटर लिस्ट देखकर बुरी तरह भड़के चंद्रशेखर, वायरल हुआ वीडियो

UP Politics : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुंदरकी समेत 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जंग अब आक्रामक रूप लेती जा रही है। इसकी पुष्टि नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के एक वायरल वीडियो से भी होती है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो कुंदरकी विधानसभा के कोंडरी का है। इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद को पुलिसकर्मियों से बहस करते देखा जा सकता है।

अब इस वीडियो की पूरी कहानी सामने आ गई है। दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो रविवार का है। कुंदरकी विधानसभा में चंद्रशेखर आजाद का एक कार्यक्रम था। यहां चंद्रशेखर को सूचना मिली कि पुलिसकर्मियों से कुछ विवाद हो गया है। चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि वे मतदाताओं के आधार कार्ड जमा कर रहे हैं। चंद्रशेखर अभी पुलिसकर्मियों से इस बारे में बात कर ही रहे थे कि तभी नगीना सांसद ने वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी के हाथ में कुछ कागज देखे। चंद्रशेखर ने पुलिसकर्मी के हाथ से कागज लिया और पुलिसकर्मी से पूछा कि उसके हाथ में क्या है। उस कागज को हाथ में लेते हुए उन्होंने फिर पूछा कि पुलिस वोटर लिस्ट के साथ क्या कर रही है। इसके बाद पुलिस ने सफाई दी कि रूटीन काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक घायल

लेकिन चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ये चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप है। उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद के साथ कुंदरकी से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी चांद बाबू भी नजर आ रहे हैं। क्या है कुंदरकी सीट का राजनीतिक हाल? उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, उनमें कुंदरकी सीट भी शामिल है। कुंदरकी से सपा ने हाजी मोहम्मद रिजवान को अपना प्रत्याशी बनाया है। सत्तारूढ़ भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को टिकट दिया है। इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है। मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर 2022 में जीत दर्ज करने वाले जियाउर्रहमान बर्क के मुरादाबाद से सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई है। भाजपा ने 1993 में ये सीट जीती थी। तब से पार्टी यहां कोई चुनाव नहीं जीत पाई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts